शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बंदिशें भी बढ़ा दी हैं. कोरोना पजिटिव मरीजों के मरने का आंकड़ा भी तीन गुना बढ़ गया है.
407 लोग हुए स्वस्थ
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 71 हजार 394 पर जा पहुंचा है. आज प्रदेश में कोरोना के 619 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, मंगलवार को 407 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां मृतकों का आंकड़ा 1122 हो चुका है. प्रदेश में 63 हजार 966 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.
अब तक कुल कोरोना टेस्ट
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 13,47,341लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,27,800 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकी 2147 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
राजधानी में बेकाबू हुआ कोरोना
जिला शिमला में मंगलवार को कोरोना के 865 सेम्पल लिए गए, जिसमें से 79 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं आज राजधानी में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हुई है.जिला शिमला में अब तक 11 हजार से ज्याद लाेग पॉजिटिव आए हैं.शिमला में पहला केस बीते वर्ष मई माह में आया था. उस दाैरान शहर के लाेग ज्यादा सचेत थे, काेराेना नियमाें की काेई भी काेताही नहीं की जा रही थी. लाेग बिना काम के घराें से बाहर नहीं निकल रहे थे. सैनेटाइजर का उपयाेग भी बार-बार किया जाता था. मगर अब हालात बिल्कुल उल्टे हैं. जिसके परिणाम चिंताजनक हैं.
हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
वहीं, अब प्रदेश सरकार के फैसले के बाद 16 अप्रैल से पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों को 72 घंटे की आपटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.
पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती, सोमवार को आए थे कोरोना पॉजिटिव