शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. राजधानी शिमला में भी हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी विभागों को होटलों, सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों में कोविड-19 नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं.
शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में अब हर रोज मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में खास कर होटलों में कोविड-19 का पालन हो रहा है या नहीं इसका औचक निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर नजर रखने को कहा गया और पास पहनना अनिवार्य करने को कहा है.
निरीक्षण के लिए एडीएम को दिए निर्देश
आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला जिला के स्कूलों में सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन किया जा रहा है या नहीं इसके निरीक्षण के लिए एडीएम को निर्देश दिए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों, बसों को समय-समय पर सेनेटाइज करने के साथ ही बसों में ओवरलोडिंग पर भी नजर रखने को कहा गया है और कोविड नियमो का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अभी कोरोनावायरस का खतरा कम नहीं हुआ है ऐसे में लोगों को भी पूरी एहतियात बरतनी चाहिए.
बता दें शिमला जिला में भी हर रोज कोरोना के मामले सामने आए आ रहे हैं. शिमला केवी जाखू स्कूल में भी एक छात्रा कोविड-19 पाई गई थी जिसके बाद स्कूल को एहतियातन बंद कर दिया गया है. वहीं, मामले बढ़ने से बच्चों के परिजनों में भी खौफ का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार के खिलाफ किसान सभा ने खोला मोर्चा, गांव-गांव जाकर लोगों को करेगी जागरूक