शिमला: मार्च महीने की शुरुआत से अब तक कोरोना के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ा दी हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 339 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2830 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 62,981 पर पहुंच गया है.
![CORONA CASES IN HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11217183_image.jpg)
137 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, मंगलवार को 137 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश 1032 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 59,442 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 12,53,169 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 11,89,618 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पढ़ें: कोरोना से बच कर रहें, वायरस और ज्यादा खतरनाक रूप लेकर वापस लौटा है: सीएम जयराम
पढ़ेंः पूर्व सीएम धूमल और उनकी पत्नी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज