शिमलाः ठियोग नगर परिषद के एक कमरे को लेकर पूर्व पार्षद और नगर परिषद में खींचतान हो चल है. जहां इस कमरे को खाली कराकर नगर परिषद इसे अपने कर्मचारियों को देना चाहती है. वहीं, पूर्व पार्षद गरीबी और मकान का अभाव हवाला देकर इस पर कब्जा बरकरार रखना चाहती है.
बता दें जिस कमरे में पूर्व पार्षद कई सालों से रह रही थी. ठियोग नगर परिषद ने उसे खाली करवाने के लिए नोटिस दिए और जब कमरा खाली नहीं हुआ तो उसपर परिषद ने ताला लटका दिया. नगर परिषद का कहना है कि ये कमरा कमेटी के सफाई कर्मचारियों के लिए रखा गया था, लेकिन इस पर पूर्व पार्षद भगवती ने कई सालों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा था.
![city council Theog](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4487455_theo.png)
कमरे पर ताला लटकने के बाद नगर परिषद ओर पूर्व पार्षद में घमासान मच गया. पूर्व पार्षद ने भी इसपर अपना एक बड़ा ताला लटका दिया है और नगर परिषद के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. पूर्व पार्षद भगवती का कहना है कि उन्होंने कमेटी से कई बार इस कमरे को किराए पर देने की मांग की लेकिन उन्हें ये कमरा नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कमरे की उन्हें सख्त जररूत है.