ETV Bharat / state

सरकार ने फजीहत से बचने के लिए टाला विधानसभा शीतकालीन सत्र: राठौर - himachal today news

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी अहम माना जाता है और इस कोविड काल में सरकार की क्या व्यवस्थाएं हैं उसको लेकर विपक्ष सवाल पूछता है और सदन सरकार को जवाब देना पड़ता है, लेकिन जिस तरह से कोविड काल में सरकार असफल हुई है उस फजीहत से बचने के लिए सरकार ने सत्र ही रद्द कर दिया है, जोकि सही नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:17 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र रद्द करने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. सरकार पर कोविड काल में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर में जवाब देने भागने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी अहम माना जाता है और इस कोविड काल में सरकार की क्या व्यवस्थाएं हैं उसको लेकर विपक्ष सवाल पूछता है और सदन सरकार को जवाब देना पड़ता है, लेकिन जिस तरह से कोविड काल में सरकार असफल हुई है उस फजीहत से बचने के लिए सरकार ने सत्र ही रद्द कर दिया है, जोकि सही नहीं है.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सत्र करवाने की मांग की थी. सदन में आमजन से जुड़े मुद्दे पूछे जाने थे, लेकिन ये सरकार चर्चा से भाग रही है. प्रदेश कोरोना के मामलों में देश में नंबर एक पर पहुंच रहा है और सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है.

श्वेत पत्र जारी करे सरकार

राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहा है. गांव में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार मानने से इंकार कर रही है और कोविड से निपटने में सफल होने के लिए अपनी ही पीठ खुद थपथपा रही है. हिमाचल में यदि कम्युनिटी सम्प्रेड नहीं है तो सरकार इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे, ताकि स्तिथि स्पष्ट हो जाए.

वहीं, कांग्रेस नेताओं को भी राठौर एकजुट करने में जुट गए हैं. मंडी कांगड़ा दौरे के दौरान राठौर वरिष्ठ नेता कॉल सिंह ठाकुर से मिले वहीं, कांगड़ा में भी जीएस बाली के घर पहुंच गए. राठौर ने कहा कि वे सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चल रहे हैं और कांग्रेस एकजुट होकर नगर निगम और पंचायत चुनावों में उतर रही है और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी में जुट गई है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र रद्द करने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. सरकार पर कोविड काल में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर में जवाब देने भागने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी अहम माना जाता है और इस कोविड काल में सरकार की क्या व्यवस्थाएं हैं उसको लेकर विपक्ष सवाल पूछता है और सदन सरकार को जवाब देना पड़ता है, लेकिन जिस तरह से कोविड काल में सरकार असफल हुई है उस फजीहत से बचने के लिए सरकार ने सत्र ही रद्द कर दिया है, जोकि सही नहीं है.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सत्र करवाने की मांग की थी. सदन में आमजन से जुड़े मुद्दे पूछे जाने थे, लेकिन ये सरकार चर्चा से भाग रही है. प्रदेश कोरोना के मामलों में देश में नंबर एक पर पहुंच रहा है और सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है.

श्वेत पत्र जारी करे सरकार

राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहा है. गांव में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार मानने से इंकार कर रही है और कोविड से निपटने में सफल होने के लिए अपनी ही पीठ खुद थपथपा रही है. हिमाचल में यदि कम्युनिटी सम्प्रेड नहीं है तो सरकार इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे, ताकि स्तिथि स्पष्ट हो जाए.

वहीं, कांग्रेस नेताओं को भी राठौर एकजुट करने में जुट गए हैं. मंडी कांगड़ा दौरे के दौरान राठौर वरिष्ठ नेता कॉल सिंह ठाकुर से मिले वहीं, कांगड़ा में भी जीएस बाली के घर पहुंच गए. राठौर ने कहा कि वे सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चल रहे हैं और कांग्रेस एकजुट होकर नगर निगम और पंचायत चुनावों में उतर रही है और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.