शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जिला शिमला कांग्रेस कमेटी, ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत सिंह छाजटा के आग्रह के बाद तत्काल प्रभाव से जिला शिमला ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.
यशवंत सिंह छाजटा ने कहा कि उक्त निर्णय अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पार्टी में कुछ नए ऊर्जावान लोगों को स्थान देने व कार्यकारणी के पुनर्गठन को लेकर लिया गया है.
'जिला कांग्रेस कार्यकरणी का गठन नए सिरे से किया जाएगा'
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जिला शिमला कांग्रेस ग्रामीण की कार्यकारिणी के विस्तार और इसके पुनर्गठन की आवश्यकता जताई जा रही थी. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने इसका आग्रह कांग्रेस अध्यक्ष से किया जिसे उन्होंने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर दिया. छाजटा ने बताया कि जल्द ही जिला शिमला के सभी ब्लॉकों का व्यापक दौरा करने के बाद जिला कांग्रेस कार्यकरणी का गठन नए सिरे से किया जाएगा.
2022 के चुनावों के मद्देनजर अति आवश्यक
उन्होंने बताया कि जो लोग किसी कारणवश संगठन की गतिविधियों के लिए समय नही दे पा रहें है उन्हें सम्मानपूर्वक भार मुक्त किया जाएगा, जिससे नए ऊर्जा वान कार्यकर्ताओं को जिला कार्यकारिणी में स्थान दिया जा सकें, जोकि आगामी पार्टी की गतिविधियों व 2022 के चुनावों के मद्देनजर अति आवश्यक भी है. इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- जल जीवन मिशन: अनिल शर्मा बोले, धर्मपुर पर 260 करोड़ की मेहरबानी क्यों, महेंद्र सिंह ने दिया ये जवाब