शिमलाः 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. कांग्रेस ने रविवार को जहा सुन्नी में जनसभा का आयोजन किया, वहीं शिमला शहर के कृष्णा नगर में रोड शो निकाल कर लोगों से वोट की अपील की.
इस रोड शो में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और हरीश जनारथा शामिल हुए. रोड शो में गाजे बाजे के साथ कांग्रेस ने कर्नल धनीराम शांडिल के लिए वोट की अपील की. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है ओर लोगों का अपार जन समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय कांग्रेस की लहर चल रही है और प्रदेश की चारों सीटे कांग्रेस जीतेगी.
पढ़ेंः PM की रैली से पहले कांग्रेसियों ने किया यज्ञ, जानिए क्या है वजह
राठौर ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी की असलियत जान गई है और अब इस बार उनके झांसे में हिमाचल के लोग नहीं आने वाले है.
उधर रविवार को सुन्नी में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, उम्मीदवार धनीराम शांडिल, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहे. इस दौरान वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर धनीराम शांडिल को फर्स्ट क्लास में जिताने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह से विक्रमादित्य सिंह को अपना आशिर्वाद दिया है उसी तरह से धनीराम शांडिल को भी अपना समर्थन देकर विजय बनाएं.