शिमला: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में आज कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में कांग्रेस ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ बीजेपी पर कांग्रेस सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराने के आरोप लगाए. कांग्रेस ने राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार पैसों के दम पर राजस्थान में सरकार गिराने के काम में लगी हुई है. वहीं, राज्यपाल मौन धारण कर बैठे हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री लागतार सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं,लेकिन राज्यपाल सत्र नहीं बुला रहे हैं. ऐसे में राज्यपाल केंद्र सरकार की कठपुतली बन कर सरकार गिरने का इतंजार कर रहे हैं.
गोवा में पिछले दरवाजे से सरकार बनाई गई. उसके बाद मध्य प्रदेश में भी पैसों के दम पर कांग्रेस के विधायकों को खरीद कर सरकार बनाई गई. देश में कोरोना को केंद्र सरकार ने फैलने दिया और सरकार बनाने के बाद ही लॉकडाउन किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब से सत्ता में आई है तब से जन विरोधी फैसले ही लेती रही. सरकार की नीतियों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.
राष्ट्रपति से कांग्रेस नेताओं ने आग्रह किया गया है कि राजस्थान में जल्द से जल्द सत्र बुलाए जाए ताकि मुख्यमंत्री अपना बहुमत साबित कर सकें. कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी की केंद्र सरकार राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है. विधायकों को करोड़ों रुपये देकर खरीदा जा रहा और राज्यपाल मूकदर्शक बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें : रामपुर में ट्रेनिंग के लिए पहुंचेंगे एसएसबी जवान, सभी को किया जाएगा क्वारंटाइन