शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र से पहले विपक्ष ने जेएनयू में हुए हमले को लेकर सदन के बाहर नारेबाजी की. कांग्रेस के सभी विधायक सदन में जाने से पहले काफी देर तक नारेबाजी करते रहे.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर शैक्षणिक संस्थानों के माहौल खराब करने के आरोप लगाए और कहा कि सोची समझी साजिश के तहत जेएनयू में मारपीट की गई है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कैंपस में जा कर छात्रों पर डंडों और रोड से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार द्वारा प्रयोजित हमला किया गया है.
अग्निहोत्री ने कहा कि कैंपस में गुंडे भेजे गए थे और छात्रों पर हमला किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: महिला सम्मेलन में बोले विस अध्यक्ष डॉ. बिंदल, नारी सशक्त तो हिमाचल सशक्त