ETV Bharat / state

बलात्कारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहती है BJP, तभी पैरोल पर बाहर है राम रहीम: सुप्रिया श्रीनेत - कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा (Supriya Shrinate on BJP) है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुद्दों पर राजनीति नहीं करती हैं, बल्कि चुनाव जीतने के लिए बलात्कारियों का सहारा लेती हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पैरोल पर आए बलात्कारी बाबा राम रहीम से हिमाचल के मंत्री चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहें हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग क्या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सफल करेंगे, जो बलात्कारियों का आशीर्वाद लेते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 7:05 PM IST

शिमला: हिमाचल में चुनावी सियासत पूरे उफान पर है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress National Spokesperson Supriya Shrinate) ने महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मनाली में दो साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुद्दों पर राजनीति नहीं करती हैं, बल्कि चुनाव जीतने के लिए बलात्कारियों का सहारा लेती हैं.


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महिला सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा शासन में दो साल की बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है. मनाली में दो साल की बच्ची से दरिंदगी की गई. वह बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. देश भर में बीजेपी शासित राज्यों में यही हाल है. गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बलात्कारियों के बल पर चुनाव लड़ रही है. क्योंकि गुजरात में चुनाव से पहले 11 बलात्कारियों को रिहा किया (Supriya Shrinate on BJP) गया है.

सुप्रिया श्रीनेत.

वहीं, हरियाणा में पैरोल पर आए बलात्कारी बाबा राम रहीम से हिमाचल के मंत्री चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहें हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग क्या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सफल करेंगे, जो बलात्कारियों का आशीर्वाद लेते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में गुड़िया हेल्पलाइन हेल्पलेस हैं, क्योंकि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ऐसे मामलों में चुपी साधे क्यों बैठी है, जबकि अन्य मामलों में तो वह सबसे पहले बोलती हैं.

उन्होंने कहा कि उनसे बाल विकास मंत्रालय लेकर उन्हें राहुल गांधी का दुष्प्रचार मंत्रालय देना (Supriya Shrinate on smriti irani) चाहिए, क्योंकि उनके हर बोल में सिर्फ राहुल गांधी का नाम ही आता है. वहीं, मंदिरो की राजनीति पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर भाजपा के बाप की जागीर नहीं है. हम भी मंदिर जाते हैं और सबका सम्मान करते हैं.

ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री बनने का हल्ला डालकर अपने मन को दिलासा दे रहे हैं स्थानीय कांग्रेसी विधायक: CM जयराम

शिमला: हिमाचल में चुनावी सियासत पूरे उफान पर है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress National Spokesperson Supriya Shrinate) ने महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मनाली में दो साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुद्दों पर राजनीति नहीं करती हैं, बल्कि चुनाव जीतने के लिए बलात्कारियों का सहारा लेती हैं.


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महिला सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा शासन में दो साल की बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है. मनाली में दो साल की बच्ची से दरिंदगी की गई. वह बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. देश भर में बीजेपी शासित राज्यों में यही हाल है. गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बलात्कारियों के बल पर चुनाव लड़ रही है. क्योंकि गुजरात में चुनाव से पहले 11 बलात्कारियों को रिहा किया (Supriya Shrinate on BJP) गया है.

सुप्रिया श्रीनेत.

वहीं, हरियाणा में पैरोल पर आए बलात्कारी बाबा राम रहीम से हिमाचल के मंत्री चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहें हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग क्या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सफल करेंगे, जो बलात्कारियों का आशीर्वाद लेते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में गुड़िया हेल्पलाइन हेल्पलेस हैं, क्योंकि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ऐसे मामलों में चुपी साधे क्यों बैठी है, जबकि अन्य मामलों में तो वह सबसे पहले बोलती हैं.

उन्होंने कहा कि उनसे बाल विकास मंत्रालय लेकर उन्हें राहुल गांधी का दुष्प्रचार मंत्रालय देना (Supriya Shrinate on smriti irani) चाहिए, क्योंकि उनके हर बोल में सिर्फ राहुल गांधी का नाम ही आता है. वहीं, मंदिरो की राजनीति पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर भाजपा के बाप की जागीर नहीं है. हम भी मंदिर जाते हैं और सबका सम्मान करते हैं.

ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री बनने का हल्ला डालकर अपने मन को दिलासा दे रहे हैं स्थानीय कांग्रेसी विधायक: CM जयराम

Last Updated : Nov 4, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.