शिमला: प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकरणी के गठन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कसरत शुरू कर दी है. ब्लॉक कांग्रेस की नई कार्यकरणी के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं. राठौर ने सभी 68 विधानसभा में तैनात किए गए पर्यवेक्षक को 14 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, पर्यवेक्षक ब्लॉक स्तर पर किन नेताओं को कमान सौंपनी है, इसको लेकर पर्यवेक्षक कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ब्लॉक कार्यकरणी की रिपोर्ट बना कर कांग्रेस आलाकमान को भेजेगे, जिसके बाद ब्लॉक कांग्रेस की नई कार्यकरणी का गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, मंडी पुलिस के पास पहुंची शिकायत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकरणी के गठन के लिए पर्यवेक्षक के साथ बैठक की जा रही है. पर्यवेक्षक को अपने क्षेत्र में जाकर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है, जिसके बाद नई कार्यकरणी का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हीं नेताओं कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी, जो पार्टी के लिए काम करेंगे.
बता दें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद नई कार्यकरणी का गठन नहीं किया गया. हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की कार्यकरणी को भंग किया गया है. इसी संदर्भ में मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में पर्यवेक्षक की बैठक आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी को मिली 2 आधुनिक एम्बुलेंस, वेंटिलेटर सुविधा से है लैस