शिमला: शिमला नगर निगम में कांग्रेस पार्षद के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस अपने अन्य पार्षदों को एकजुट रखने में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को नगर निगम में कांग्रेस के पार्षदों की बैठक बुलाई और करीब तीन घंटे तक पार्षदों के साथ चर्चा की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जहां पार्षदों को पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की बात कही. वहीं, पार्षदों से पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव भी लिए. बैठक में कांग्रेस समर्थित सभी 11 पार्षदों ने भाग लिया.
बैठक में सभी पार्षदों का सर्वसम्मति से ये सुझाव था कि पार्षदों और कांग्रेस पार्टी के बीच सही तालमेल बिठाने के लिए नियमित अंतराल में इस प्रकार की बैठकों का आयोजन समय-समय पर होना जरूरी है. सभी पार्षदों ने प्रदेशाध्यक्ष की इस पहल का स्वागत किया है.
ये भी पढे़ं-पटवारी और नायब तहसीलदार ने दी थी झूठी इनकम रिपोर्ट, HC ने दोनों के खिलाफ जारी किए जांच आदेश
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्षद अर्चना धवन के बीजेपी में शामिल होने के बाद अन्य पार्षदों के बीजेपी में जाने की बाते सामने आ रही थी, जिसके बाद अब अन्य कोई पार्षद पार्टी न छोड़ के जाए इसके लिए कांग्रेस ने प्रयास तेज कर दिए हैं.
प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सभी पार्षदों का सवागत किया और नगर निगम में जिस प्रकार कांग्रेस समर्थित पार्षद जनता से जुड़े मामलों को मिलजुल कर उठा रहे हैं उस पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबके साथ मजबूती से खड़ी है और सभी पार्षदों, पूर्व पार्षदों और पार्टी से जुडे़ कर्मठ कार्यकर्ताओं का पार्टी में पूरा मान-सम्मान किया जाएगा.
राठौर ने कहा कि पार्षदों को अभी से नगर निगम शिमला के सभी वार्डों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जुट जाना चाहिए. सभी पार्षद पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें और सरकार की नाकामियों व शहर की समस्याओं को उजागर करने के लिए जन आंदोलन के लिए तैयार रहें.
वहीं, पार्षदों ने कहा कि उन्हें पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना पडे़गा. पार्टी को चापलूस लोगों से सावधान रहना होगा. उन्होंने पीसीसी चीफ को विश्वास दिलाया कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हैं.
ये भी पढे़ं-हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक लोगों को एहितयात बरतने के निर्देश
पार्षदों ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के राज्य सभा सदस्यों से भी अपने वार्ड में सार्वजनिक कार्यों के लिए फंड की मांग करनी चाहिए, जिससे कांग्रेस समर्थित पार्षदों को जनता के बीच मजबूत पकड़ बनाने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि उन्हें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा और हर वार्ड में कमेटी का गठन करना चाहिए.