शिमला: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हिमाचल में भी कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया है. राजधानी शिमला में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य नेताओं ने काटरोड से तारा हाल पेट्रोल पंप तक साइकिल चलाकर विरोध जताया.
कांग्रेस का प्रदर्शन
हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि पूरे देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर रही है. शिमला सहित पूरे हिमाचल में कांग्रेस ने पेट्रोल पंप के बाहर धरना-प्रदर्शन किया है. एक तरह आम जनता कोरोना की मार से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर महंगाई ने कमर तोड़ दी है.
कोरोना से निपटने में नाकाम रही सरकार
संजय दत्त ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड से निपटने में नाकाम साबित हुई है. देशभर में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. केंद्र सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. जनता से पैसा लेकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया जा रहा है. आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. समय आने पर सरकार को जनता के समक्ष हिसाब देना होगा.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर से कोरोना पॉजिटिव, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती