शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के 130वां जन्मदिन देश भर में मनाया जा रहा है. हिमाचल में भी जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जा रहा है.
राजधानी में जहां स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं कांग्रेस कार्यालय में भी उन्हें याद किया गया. कांग्रेस कार्यालय में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस मौके पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि पंडित जवाहरलाल का देश के लिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने नए भारत का निर्माण किया, लेकिन आज नेहरू जी के योगदान के खिलाफ बीजेपी षड्यंत्र रच रही है. लेकिन इसमें बीजेपी कामयाब नहीं होगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पंडित नेहरू का देश के विकास और देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आज बीजेपी षड्यंत्र के तहत उनका नामोनिशान मिटाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस उन्हें इसमें कामयाब नहीं होने देगी. पंडित नेहरू के योगदान को कांग्रेस हमेशा जनता के बीच ले कर जाएगी.
पंडित नेहरू के जन्मदिन को चिल्ड्रेन्स डे के रूप में मनाया जाता है. पंडित नेहरू का बच्चों के साथ बड़ा लगाव था बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे खास कर स्कूलों में उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- 9 देशों के भारतीय मूल के छात्रों ने की राज्यपाल से मुलाकात, देवभूमिक की संस्कृति व परंपराओं से हुए रूबरू