शिमला: बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सोलन से कुशल जेठी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कुशल जेठी ने बीजेपी को ठग, ठेकेदारों और दलालों की पार्टी करार दिया. शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी खारे पानी की तरह हो गई है, जिसे कोई नहीं पी सकता है. बीजेपी में बोलने की किसी को आजादी नहीं है. 40 साल तक बीजेपी में सेवा करने के बाद अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बना दिया है. उन्होंने कहा कि राम की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा पहले एक बार रामचरित्रमानस को पढ़ ले.
कानून व्यवस्था पर जयराम सरकार की नहीं कोई पकड़
कुशल जेठी ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी इन तीन साढ़े सालों में विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उनमें से कोई साढ़े तीन विकास के वह कार्य बताएं जो अब तक उन्होंने अपने कार्यकाल में की हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है. नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस सरकार की कानून व्यवस्था पर कोई पकड़ नहीं है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजीव बिंदल पर भ्रष्टाचार का मामला कोर्ट में कहां पर सरकार ने इस मामले को वापस ले लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है.
लोगों बना चुके हैं बीजीपे को सत्ता से बाहर करने का मन
चार नगर निगम चुनाव के परिणाम पर कुशल जेठी ने कहा कि इस बार भाजपा को मुंह की खानी पड़ी. सोलन में पालमपुर में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है जबकि भाजपा को केवल एक जगह ही जीत हासिल हुई है. मुख्यमंत्री किस आधार पर भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं, जबकि इन चुनावों में उनकी हार हुई है. प्रदेश के लोग भाजपा के जनविरोधी निर्णय से परेशान हो चुके हैं और लोगों ने अभी से सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना लिया है.
ये भी पढ़ेंः 13 अप्रैल को चुना जाएगा मंडी का मेयर, प्रथम नागरिक के लिए जोर आजमाइश, रेस में 4 नाम