ETV Bharat / state

CM Sukhu Health Rumors: सीएम सुक्खू के स्वास्थ्य की अफवाहों पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने एसपी को सौंपा शिकायत पत्र - CM Sukhu Health Rumors

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही बयानबाजी को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पोर्टल मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी खबरें चलाई गई हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (False Rumors Regarding cm sukhu Health)

complaint Against CM Sukhu Health Rumors
सीएम सुक्खू के स्वास्थ्य की अफवाहों पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने एसपी को सौंपा शिकायत पत्र
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 10:30 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर एसपी के पास शिकायत की गई है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि बीते दिनों इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की खबरें चलाई गई है. प्रदेश के मुखिया के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत जनता को गुमराह करने की नियत से इन खबरों को सुनियोजित तरीके से चलाया गया. बलदेव ठाकुर ने शिकायत में कहा कि एक इंटरनेट मीडिया पोर्टल ने यह खबर चलाई की मुख्यमंत्री इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं, जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

दरअसल, बलदेव ठाकुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री आपदा में बेहतर कार्य कर रहे हैं. रोजाना 16-16 घंटे जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए कार्य कर रहे हैं. आपदा में किए जा रहे कार्यों को लेकर नीति आयोग विश्व बैंक उनके कार्यों की सराहना कर चुकी है. यही नहीं भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार भी मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रह कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं.

'इस मामले में जांच के बाद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसमें जो भी जरुरी होगा, उस दिशा में कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.' :- संजीव गांधी, एसपी शिमला

एसपी शिमला को सौंपा गया शिकायत पत्र: बलदेव ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व जानबूझकर इस तरह की खबरें चला रहे हैं, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार बेहतर तरीके से कार्य कर रही है. हर वर्ग को राहत देने का कार्य किया जा रहा है. बलदेव ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जिन भी सोशल मीडिया पोर्टल पर यह खबर चली है, उनका पता लगाया जाए. इस षड्यंत्र के पीछे कौन लोग शामिल है. किसने यह षड्यंत्र रचा है इसका पता करके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: Letter Bomb Case in Himachal: IAS अधिकारी के खिलाफ फर्जी लेटर मामला, भाजपा विधायक से हो सकती है पूछताछ!

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर एसपी के पास शिकायत की गई है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि बीते दिनों इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की खबरें चलाई गई है. प्रदेश के मुखिया के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत जनता को गुमराह करने की नियत से इन खबरों को सुनियोजित तरीके से चलाया गया. बलदेव ठाकुर ने शिकायत में कहा कि एक इंटरनेट मीडिया पोर्टल ने यह खबर चलाई की मुख्यमंत्री इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं, जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

दरअसल, बलदेव ठाकुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री आपदा में बेहतर कार्य कर रहे हैं. रोजाना 16-16 घंटे जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए कार्य कर रहे हैं. आपदा में किए जा रहे कार्यों को लेकर नीति आयोग विश्व बैंक उनके कार्यों की सराहना कर चुकी है. यही नहीं भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार भी मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रह कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं.

'इस मामले में जांच के बाद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसमें जो भी जरुरी होगा, उस दिशा में कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.' :- संजीव गांधी, एसपी शिमला

एसपी शिमला को सौंपा गया शिकायत पत्र: बलदेव ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व जानबूझकर इस तरह की खबरें चला रहे हैं, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार बेहतर तरीके से कार्य कर रही है. हर वर्ग को राहत देने का कार्य किया जा रहा है. बलदेव ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जिन भी सोशल मीडिया पोर्टल पर यह खबर चली है, उनका पता लगाया जाए. इस षड्यंत्र के पीछे कौन लोग शामिल है. किसने यह षड्यंत्र रचा है इसका पता करके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: Letter Bomb Case in Himachal: IAS अधिकारी के खिलाफ फर्जी लेटर मामला, भाजपा विधायक से हो सकती है पूछताछ!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.