शिमला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए केंद्रीय बजट में मात्र 1000 रुपये ही मिले हैं. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हिमाचल में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर ढिंढोरा पीटते रहे, लेकिन बजट में मात्र एक हजार रुपये का प्रवधान करवा सके. यह हिमाचल और अनुराग ठाकुर के लिए बड़े शर्म की बात है.
डबल इंजन सरकार फेल
महेश्वर चौहान ने कहा कि अनुराग ठाकुर हिमाचल को कोई पैकेज दिलाने में तो कामयाब नहीं हुए, लेकिन अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए भी राशि का प्रावधान नहीं करवा सके. ये डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.
हिमाचल के हितों की अनदेखी
केंद्र में हिमाचल के सांसद, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वित्त राज्य मंत्री कुछ भी नहीं करवा पाए हैं. केंद्र सरकार लगातार हिमाचल के हितों की अनदेखी ही करती आई है. डबल इंजन सरकार की पोल खुल रही है.
बता दें कि केंद्रीय बजट में ऊना-हमीरपुर रेललाइन के लिए मात्र एक करोड़ हजार रुपये ही मिले हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जिंदा रखने के लिए ऐसा किया गया है. इस प्रोजेक्ट की डीपीआर अभी कैबिनेट कमेटी इकनॉमिक अफेयर्स से अप्रूव नहीं हो पाई है.
पढ़ें: कर्ज में डूबे हिमाचल को 15वें वित्तायोग की सलाह, पर्यटन से बदल सकती है देवभूमि की तकदीर