शिमला: लाहौल स्पिति में लोगों को लाने और ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने सरकार पर हमला बोला है. रवि ठाकुर ने सरकार पर अपने चहेतों को ही हेलीकॉप्टर में लाने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से हवाई सेवा का संचालन अपने हाथ में लेने और अलग से अधिकारी तैनात करने की मांग की है.
रवि ठाकुर ने कहा कि हवाई सेवा का लाभ लेने के लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग होती थी, जिसमें जो पहले आता था उसे ये सेवा मिलती थी, लेकिन अब इस व्यवस्था को सरकार ने खत्म कर दिया है और वोटर्स को प्रभावित करने के लिए सेवा दी जा रही है. इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से भी मांग की है कि चुनाव तक आयोग अलग से अधिकारी तैनात करें ताकि वोटर प्रभावित न हो.
रवि ठाकुर ने कहा कि छह महीने से लाहौल स्पिति दुनिया से कटा रहता है और इस दौरान यहां कोई विकास के कार्य नहीं होते हैं, ऐसे में लोगों को हेलीकॉप्टर से ही आना जाना पड़ता है और ये सेवा 1972 से दी जा रही है. स्पिति में 14 हेलीपैड हैं लेकिन सभी जगह हवाई सेवा नहीं मिल रही है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों को बर्फ में कई किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय करना पड़ रहा है और हवाई सेवा के लिए भी अधिकारी अपनी मर्जी से सूचि बना रहे हैं, जिसके चलते लोगों को लंबा इतंजार करना पड़ रहा है. सरकार केवल अपने चहेतों को ही प्राथमिकता दे रही है और इसके खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की जाएगी.