ETV Bharat / state

कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं के लंच डिप्लोमेसी पर अनुशासन कमेटी ने किया जवाब तलब, इस दिन होगी बैठक

कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने पूर्व मंत्री कॉल सिंह के घर हुए लंच डिप्लोमेसी पर कड़ा संज्ञान लिया है. अनुशासन कमेटी ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं की कॉल सिंह के घर क्यों बैठक बुलाई गई और इसमें क्या चर्चा हुई है इस पर जवाब मांगा जाएगा.

Colonel Dhaniram Shandil
कर्नल धनीराम शांडिल
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:41 PM IST

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के घर हुए लंच डिप्लोमेसी पर कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने सज्ञान ले लिया है और जवाब तलब किया गया. अनुशासन कमेटी ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं की पूर्व मंत्री कौल सिंह के घर क्यों बैठक बुलाई गई और इसमें क्या चर्चा हुई है इस पर जवाब मांगा जाएगा.

कांग्रेस अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल ने पार्टी में अनुशासन हीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लंच बैठक हुई थी उस पर संज्ञान लिया है और लंच बैठक की है और बातचीत की होगी, लेकिन पार्टी के खिलाफ कोई बैठक होगी उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी को कोई शिकायत है या सुझाव देना है तो वे अध्यक्ष या किसी पधाधिकारी को दे सकते है, जिससे पार्टी में अनुशासन बना रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

दो जुलाई को अनुशासन कमेटी की बैठक रखी गई है. उसमें सभी से बातचीत की जाएगी और उनके मन में क्या सवाल उठ रहे हैं और जो भी पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

पार्टी के खिलाफ किसी भी प्रकार की बैठक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी कोई इस तरह की बैठक होती है तो संज्ञान लिया जाएगा और पार्टी विरोधी गतिविधियां सामने आती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की कौल सिंह ठाकुर के घर पर लंच पर एकत्रित हुए थे. जिसमें पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, विधायक हर्षवर्धन, आशीष बुटेल शामिल हुए थे. जिसमें पार्टी अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे. जिस पर अब कांग्रेस पार्टी द्वारा संज्ञान लिया गया है. जिसमें जवाब तलब किया गया.

पढ़ें: मानसून से निपटने के लिए MC धर्मशाला तैयार, ड्रेनेज सिस्टम को बनाया जा रहा बेहतर

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के घर हुए लंच डिप्लोमेसी पर कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने सज्ञान ले लिया है और जवाब तलब किया गया. अनुशासन कमेटी ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं की पूर्व मंत्री कौल सिंह के घर क्यों बैठक बुलाई गई और इसमें क्या चर्चा हुई है इस पर जवाब मांगा जाएगा.

कांग्रेस अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल ने पार्टी में अनुशासन हीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लंच बैठक हुई थी उस पर संज्ञान लिया है और लंच बैठक की है और बातचीत की होगी, लेकिन पार्टी के खिलाफ कोई बैठक होगी उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी को कोई शिकायत है या सुझाव देना है तो वे अध्यक्ष या किसी पधाधिकारी को दे सकते है, जिससे पार्टी में अनुशासन बना रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

दो जुलाई को अनुशासन कमेटी की बैठक रखी गई है. उसमें सभी से बातचीत की जाएगी और उनके मन में क्या सवाल उठ रहे हैं और जो भी पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

पार्टी के खिलाफ किसी भी प्रकार की बैठक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी कोई इस तरह की बैठक होती है तो संज्ञान लिया जाएगा और पार्टी विरोधी गतिविधियां सामने आती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की कौल सिंह ठाकुर के घर पर लंच पर एकत्रित हुए थे. जिसमें पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, विधायक हर्षवर्धन, आशीष बुटेल शामिल हुए थे. जिसमें पार्टी अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे. जिस पर अब कांग्रेस पार्टी द्वारा संज्ञान लिया गया है. जिसमें जवाब तलब किया गया.

पढ़ें: मानसून से निपटने के लिए MC धर्मशाला तैयार, ड्रेनेज सिस्टम को बनाया जा रहा बेहतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.