शिमला: हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद और बीडीसी के चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों ही दल अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में जुट गए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी न करे, इसके लिए कांग्रेस ने ऑब्जर्वर तैनात किए है. ऑब्जर्वर को इन पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
बीजेपी दे रही प्रलोभन
जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस के साथ मिलकर बीडीसी और जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने को कहा है. कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस के पार्षदों पर दबाव बनाने और उन्हें प्रलोभन देने के आरोप भी लगाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से सभी जिलों में ऑब्जर्वर लगाए हैं. उन्हें जिला ब्लॉक कांग्रेस के साथ मिलकर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाने के लिए समन्यव स्थापित करने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि नगर निकाय की तरह ही बीजेपी जिला परिषद और बीडीसी में कांग्रेस समर्थित जीते सदस्यों को प्रलोभन दे रही है. फतेहपुर में आठ कांग्रेस बीडीसी के आठ सदस्यों को बीजेपी ने बुलाने के लिए उन्हें फोन किए और अब उन्हें प्रलोभन देने का प्रयास कर रहे हैं. राठौर ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की चालों को कामयाब नहीं होने देगी.
इन नेताओं को लगाया गया ऑब्जर्वर
कांग्रेस ने जिला परिषद और बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए विधायक राजेंद्र राणा को कांगड़ा चंद्र कुमार को चंबा, रामलाल ठाकुर को कुल्लू, हर्ष महाजन को मंडी, पवन काजल को हमीरपुर, गंगूराम मुसाफिर को शिमला, हर्षवर्धन चौहान को बिलासपुर, नंदलाल को सोलन, लखविंदर राणा को ऊना, कैलाश पराशर को सिरमौर और केहर सिंह खाची को किन्नौर का पार्टी ऑब्जर्वर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को किया याद, वीरभद्र सिंह पर बोला जुबानी हमला