चौपाल/शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों ने अपने-अपने इलाकों में प्रचार करना शुरू कर दिया है. चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और हिमाचल कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने चुनावों के मद्देनजर प्रचार करना शुरू कर दिया है. इसी बीच उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में रजनीश किमटा मंच से जनता को संबोधित करते हुए खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं. (Congress candidate from Chaupal Rajneesh Kimta) (Congress candidate from Chaupal).
वायरल वीडियो में रजनीश किमटा जनता को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि क्षेत्र के कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिन्हें समझाने का हमारा फर्ज बनता है. लेकिन फिर भी वे न मानें तो पहले उन्हें समझाओ, दूसरा उन्हें आगाह करो और वे फिर भी न माने तो कहो कि परिणाम भुगतने को तैयार रहें. वहीं, रजनीश किमटा की इस वीडियो को चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकटार्थी रहे सुभाष मंगलेट ने सोशल मीडिया पर शेयर कर तंज कसा है. (Rajneesh Kimta Viral video) (Himachal Assembly Election 2022) (Rajneesh Kimta Viral video) (Subhash Manglate on Rajneesh Kimta).
चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकटार्थी अरे सुभाष मंगलेट ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे किमटा की धमकी बौखलाहट करार दिया है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और सब का अधिकार है कि वह चुनाव लड़ सके और मतदान कर सकें. लेकिन जनता को धमकी देकर प्रभावित करना सरासर गलत है. मंगलेट ने लिखा कि क्षेत्र की जनता भली-भांति जानती है कि 25 साल तक किसकी वजह से इलाके का नुकसान हो ता रहा. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा की अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं आई है. (Congress candidate from Chaupal Rajneesh Kimta) (Congress candidate from Chaupal).
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में लगेगा उत्तराखंड के नेताओं का जमावड़ा