शिमला: प्रदेश के सरकारी डिपुओं में लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. लोगों को सरकार दो महीने बाद राशन मुहैया करवा रही है. राशन न मिलने पर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार को इन्वेस्टर्स मीट छोड़ कर प्रदेश की जनता को राशन मुहैया करवाने की नसीहत दी है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई है. राशन के डिपुओं में लोगों को राशन नहीं मिल रहा है और पूरी सरकार एक महीने से इन्वेस्टर्स मीट करवाने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि सरकार इन्वेस्टर्स मीट करवाए, लेकिन सरकार को समाज के जरूरतमंद तबके को सस्ते दामों पर राशन समय पर मुहैया करवाने में किसी तरीके की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
राठौर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई महीनों से राशन नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार आम आदमी की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है. राठौर ने कहा कि प्रदेश के गावों में बहुत से परिवार ऐसे हैं, जो डिपुओं से राशन से गुजारा चलाते हैं, लेकिन उन्हें समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है.