ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली पर कांग्रेस का निशाना, कोरोना संकट में जनता की मदद के बजाए रैलियां कर रही BJP - Kuldeep rathore on BJP virtual rallies

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि सरकार से देश के लोगों को इस संकट की घड़ी में मदद, गरीबों को भोजन, बेरोजगारों को रोजगार और उद्योगों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है, न की लोगों को बीजेपी के प्रवचनों की जरूरत है.

Congress on Bjp virtual rally
बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 4:53 PM IST

शिमला: बीजेपी की वर्चुअल रैलियों पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी को बिहार में अपनी सरकार बनाने की पड़ी है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि सरकार से देश के लोगों को इस संकट की घड़ी में मदद, गरीबों को भोजन, बेरोजगारों को रोजगार और उद्योगों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है, न की लोगों को बीजेपी के प्रवचनों की जरूरत है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी बीजेपी का अपनी ओछी राजनीति से बाज न आना दुर्भाग्यपूर्ण है. कुलदीप राठौर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह गायब रहे और अब एकाएक प्रकट होकर बिहार में वर्चुअल रैलियां करने में जुट गए हैं.

उन्होंने कहा कि संकट के दौरान केंद्र सरकार ने जरूरतमंदों की मदद नहीं की, लेकिन रैली के लिए हजारों एलइडी लगाई गईं. इससे अच्छा सरकार मजदूरों को घरों तक पहुंचा देती.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश में कोविड 19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. इस महामारी में देश विश्व के 5वें पायदान में पहुंच गया है. उन्होंने कहा है कि गंभीर चुनौतियों से निपटने में केंद्र की बीजेपी सरकार पूरी तरह असफल रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री रवि शकंर हिमाचल में वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं, जबकि इस तरह की रैलियों की इस समय कोई जरूरत नहीं थी.

इस समय बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही है, जबकि मोदी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आम लोगों की इस संकट की घड़ी में मदद नहीं कर रही है, लेकिन अब इस तरह की राजनीति करने पर उतर आई है.

ये भी पढ़ें: 10 जून को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, कांग्रेस के हमलों का जवाब देने के लिए बनेगी रणनीति

शिमला: बीजेपी की वर्चुअल रैलियों पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी को बिहार में अपनी सरकार बनाने की पड़ी है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि सरकार से देश के लोगों को इस संकट की घड़ी में मदद, गरीबों को भोजन, बेरोजगारों को रोजगार और उद्योगों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है, न की लोगों को बीजेपी के प्रवचनों की जरूरत है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी बीजेपी का अपनी ओछी राजनीति से बाज न आना दुर्भाग्यपूर्ण है. कुलदीप राठौर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह गायब रहे और अब एकाएक प्रकट होकर बिहार में वर्चुअल रैलियां करने में जुट गए हैं.

उन्होंने कहा कि संकट के दौरान केंद्र सरकार ने जरूरतमंदों की मदद नहीं की, लेकिन रैली के लिए हजारों एलइडी लगाई गईं. इससे अच्छा सरकार मजदूरों को घरों तक पहुंचा देती.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश में कोविड 19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. इस महामारी में देश विश्व के 5वें पायदान में पहुंच गया है. उन्होंने कहा है कि गंभीर चुनौतियों से निपटने में केंद्र की बीजेपी सरकार पूरी तरह असफल रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री रवि शकंर हिमाचल में वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं, जबकि इस तरह की रैलियों की इस समय कोई जरूरत नहीं थी.

इस समय बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही है, जबकि मोदी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आम लोगों की इस संकट की घड़ी में मदद नहीं कर रही है, लेकिन अब इस तरह की राजनीति करने पर उतर आई है.

ये भी पढ़ें: 10 जून को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, कांग्रेस के हमलों का जवाब देने के लिए बनेगी रणनीति

Last Updated : Jun 11, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.