ETV Bharat / state

पहले महिला का फोन चुराया, अब प्राइवेट फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी, 10 लाख रुपये की मांग - Blackmailing in Shimla

Dhalli Police Station News, Extortion In Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ लोगों द्वारा उसके निजी फोटो और वीडियो लीक करने की धमकी दी जा रही है और 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Crime News
पुलिस थाना ढली.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 4:08 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में शातिरों द्वारा एक महिला का फोन चुराकर उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राजधानी शिमला में आरोपियों ने पहले एक महिला का मोबाइल फोन चुराया और अब उससे 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है. पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ढली थाना क्षेत्र का है मामला: दरअसल आरोपी महिला के मोबाइल से व्यक्तिगत वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपियों की ओर से 10 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की जा रही है. मामला शिमला के ढली थाना क्षेत्र का है. पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक महिला ने बताया है कि उसकी शादी पंजाब में हुई है. शिमला में एक युवती समेत तीन अन्य व्यक्तियों ने उसका फोन चुरा लिया. इसके बाद फोन से शिकायतकर्ता की तस्वीरें, वीडियो और व्यक्तिगत जानकारी हासिल की. अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है और उसे धमकी दी जा रही है कि यदि 10 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी.

आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 379, 385 व 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- विरोहन नेगी, SHO, ढली

पीड़िता के जानने वाले ही हैं ब्लैकमेलिंग करने वाले: बहरहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में सामने आया है कि मोबाइल चुरा कर ब्लैकमेल करने वाले सभी आरोपी पीड़ित महिला के परिचित हैं. चार आरोपियों में तीन युवक व एक युवती है. ये चारों पीड़िता के फ्रेंड सर्कल के हैं. पीड़िता ने चारों के नाम FIR में दर्ज करवाए हैं. वहीं, पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस ने साल 2023 में अवैध खनन पर वसूला 5.29 करोड़ जुर्माना, किए 8117 चालान

शिमला: राजधानी शिमला में शातिरों द्वारा एक महिला का फोन चुराकर उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राजधानी शिमला में आरोपियों ने पहले एक महिला का मोबाइल फोन चुराया और अब उससे 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है. पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ढली थाना क्षेत्र का है मामला: दरअसल आरोपी महिला के मोबाइल से व्यक्तिगत वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपियों की ओर से 10 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की जा रही है. मामला शिमला के ढली थाना क्षेत्र का है. पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक महिला ने बताया है कि उसकी शादी पंजाब में हुई है. शिमला में एक युवती समेत तीन अन्य व्यक्तियों ने उसका फोन चुरा लिया. इसके बाद फोन से शिकायतकर्ता की तस्वीरें, वीडियो और व्यक्तिगत जानकारी हासिल की. अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है और उसे धमकी दी जा रही है कि यदि 10 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी.

आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 379, 385 व 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- विरोहन नेगी, SHO, ढली

पीड़िता के जानने वाले ही हैं ब्लैकमेलिंग करने वाले: बहरहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में सामने आया है कि मोबाइल चुरा कर ब्लैकमेल करने वाले सभी आरोपी पीड़ित महिला के परिचित हैं. चार आरोपियों में तीन युवक व एक युवती है. ये चारों पीड़िता के फ्रेंड सर्कल के हैं. पीड़िता ने चारों के नाम FIR में दर्ज करवाए हैं. वहीं, पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस ने साल 2023 में अवैध खनन पर वसूला 5.29 करोड़ जुर्माना, किए 8117 चालान

Last Updated : Jan 7, 2024, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.