शिमला: मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस में हुए लाखों के गबन की जांच करने के लिए डाक विभाग ने भी अपने स्तर पर कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी घोटाले के मामले में अपने स्तर पर जांच को पूरा करेगी. यह कमेटी चार माह में जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी.
यह जांच विभाग की ओर से शिमला के मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस में लाखों के सरकारी धन के गबन को लेकर बैठाई गई है. निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री ने कहा कि कि इस मामले में संबंधित कर्मी को निलंबित कर दिया गया है और, विभाग ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है.
उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल और सर्कल स्तर पर जांच कमेटियां गठित कर दी गयी है. यह कमेटियां मामले की पूरी जांच कर चार माह में विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि कुछ दिन पहले मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस में लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया था. इस मामले में मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस के डाक सहायक पर 19 लाख 88 हजार रुपये हड़पने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस में डाक सहायक के पद पर तैनात आरोपी ने पिछले कुछ समय से प्रॉफिट सेंटर का दैनिक आय-व्यय का लेखा शिमला डिवीजन के प्रधान डाकघर को नहीं भेजा. डाक विभाग के निरीक्षण प्राधिकरण ने जब सब पोस्ट ऑफिस के लेखा-जोखा की पड़ताल की, तो प्रॉफिट सेंटर में करीब 19.88 लाख के घोटाले का खुलासा सामने आया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.