शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के सिलसिले में अमृतसर गए हैं. मुख्यमंत्री यहां बैठक में भाग ले रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने अमृतसर में ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में शीश नवाया और सभी के सुखमय जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की प्रार्थना की. बता दें, स्वर्ण मंदिर समूचे विश्व में हरमंदिर साहिब और श्री दरबार साहिब के नाम से विख्यात है और यहां देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं.
-
आज अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शीश नवाया और समस्त देशवासियों के सुख एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।#GoldenTempleAmritsar pic.twitter.com/4eSS8wWrnq
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शीश नवाया और समस्त देशवासियों के सुख एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।#GoldenTempleAmritsar pic.twitter.com/4eSS8wWrnq
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 26, 2023आज अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शीश नवाया और समस्त देशवासियों के सुख एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।#GoldenTempleAmritsar pic.twitter.com/4eSS8wWrnq
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 26, 2023
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि स्वर्ण मंदिर हमारी आस्था और समर्पण का प्रतीक है और यहां मनुष्य को कर्म की प्रधानता और भारतीय संस्कृति की विशालता का बोध होता है. उन्होंने कहा कि गुरुओं की शिक्षाओं की प्रासंगिकता आज पहले से कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि हम सभी गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलकर जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, सीएम सुक्खू ने पंजाब के सीमांत जिला अमृतसर के सुप्रसिद्ध एवं जन जन की आस्था के प्रतीक दुर्गियाना मंदिर में प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मां दुर्गा को समर्पित यह मंदिर देश विदेश के भक्तों की आस्था का प्रतीक है.
-
आज पंजाब के सीमांत जिला अमृतसर के सुप्रसिद्ध एवं जन जन की आस्था के प्रतीक दुर्गियाना मंदिर में प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मां दुर्गा को समर्पित यह मंदिर देश विदेश के भक्तों की आस्था का प्रतीक है।#Amritsar#दुर्गियाना_मंदिर#मां_दुर्गा pic.twitter.com/NTRFDBI3kK
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज पंजाब के सीमांत जिला अमृतसर के सुप्रसिद्ध एवं जन जन की आस्था के प्रतीक दुर्गियाना मंदिर में प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मां दुर्गा को समर्पित यह मंदिर देश विदेश के भक्तों की आस्था का प्रतीक है।#Amritsar#दुर्गियाना_मंदिर#मां_दुर्गा pic.twitter.com/NTRFDBI3kK
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 26, 2023आज पंजाब के सीमांत जिला अमृतसर के सुप्रसिद्ध एवं जन जन की आस्था के प्रतीक दुर्गियाना मंदिर में प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मां दुर्गा को समर्पित यह मंदिर देश विदेश के भक्तों की आस्था का प्रतीक है।#Amritsar#दुर्गियाना_मंदिर#मां_दुर्गा pic.twitter.com/NTRFDBI3kK
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 26, 2023
हरमंदिर साहब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया और उन्हें स्वर्ण मंदिर के इतिहास की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. वहीं, समिति द्वारा मुख्यमंत्री को स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति और धार्मिक पुस्तकों का सेट भी भेंट किया गया. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उतर क्षेत्रीय की बैठक के लिए अमृतसर गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही. इस बैठक के दौरान भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में हिमाचल के एरियर सहित कई मुद्दे उठाएंगे. उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: North Regional Council Meeting में शामिल होंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, बैठक में हिमाचल के इन मुद्दों का होगा जिक्र