शिमला: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के माल रोड और रिज मैदान (CM sukhvinder singh sukhu reached Mall Road) पहुंचे. मुख्यमंत्री ने नव वर्ष के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री से कई लोग भी मिले और उनको नए साल की शुभकामनाएं दीं. दिन भर मुख्यमंत्री सचिवालय में व्यस्त रहने के बाद शाम के समय माल रोड पहुंचे. मुख्यमंत्री माल रोड और रिज मैदान पर कुछ देर के लिए घूमे और प्रशासन द्वारा नए साल के लिए किए इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन को जरूरी निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों से भी बातचीत की और अंत में उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.
बचपन में माल रोड पर घूमने आते थे सूक्खू: मुख्यमंत्री ने इस मौके मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आज उन्होंने सोचा कि आम आदमी की तरह माल रोड पर घूमा जाए और आम जनता का हाल चाल जाना जाए की उन्हें कोई असुविधा तो नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि वे बचपन से यहां आते रहे हैं और आम उनका मन किया तो वे फिर यहां आ गए.
उन्होंने कहा कि जब वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते थे, तो वे अपने साथियों के साथ यहां घूमने आते थे. वे यहां पर नगर निगम भवन की सीढ़ियों पर बैठा करते थे.
उन्होंने कहा कि यहां पर पांज बजे के बाद शिमला के लोग घूमते हैं, इसका अपना ही अलग आनंद है. उन्होंने कहा कि माल रोड पर ही पूरे राज्य की राजनीति की चर्चा भी होती है. आज मुझे लगा कि आम आदमी की तरह माल रोड पर घूमना चाहिए. इसलिए मैं भी यहां आ गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने पर उन्होंने कहा कि इन सभी का यहां स्वागत है और ये देखना हमारा फर्ज है की इन्हें कोई दिक्कत न हो. इस दौरान उन्होंने रिज के स्कैंडल पॉइंट पर एक दुकान से पान भी खाया.
वहीं, एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री (CM sukhvinder singh sukhu) ने कहा कि उनके नए साल रेजोल्यूशन काम करना और लोगों की सेवा करने का है. इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह और सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान सहित कई अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ थे.
ये भी पढ़ें: मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे CM सुक्खू, विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवल जैसे कार्यक्रमों का होगा आयोजन