ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने भूपेंद्र यादव से की मुलाकात, शिमला में पर्यावरण मंत्रालय का IRO खोलने की मांग - CM Sukhvinder Singh

दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh) ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शिमला में पर्यावरण मंत्रालय का एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग की.

Sukhu Meets Central Minister
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले सीएम
author img

By

Published : May 30, 2023, 10:18 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं जैसे फोर लेनिंग, रणनीतिक रक्षा बुनियादी ढांचे आदि के लिए तेजी से वन मंजूरी प्रदान करने के लिए शिमला में मंत्रालय का एक अलग और पूर्ण रूप से कार्यशील एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय (Integrated Regional Office) खोलने का आग्रह किया. उन्होंने आग्रह किया कि इस कार्यालय को उप-कार्यालय तक सीमित न रखा जाए.

स्कूलों के लिए वन भूमि डायवर्जन में छूट की मांग: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण करने जा रही है. इनका परिसर लगभग पांच हेक्टेयर क्षेत्र में होगा. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में स्कूलों के निर्माण के लिए वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत वन भूमि के डायवर्जन की सीमा में छूट प्रदान कर इसे बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में यह सीमा 6 हेक्टेयर और डे-बोर्डिंग स्कूलों के लिए 5 हेक्टेयर तक बढ़ाने का आग्रह किया.

भूपेंद्र यादव ने सहयोग का दिया आश्वासन: सीएम ने राज्य सरकार को वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत 5 हेक्टेयर तक गैर वानिकी उद्देश्य के लिए वन भूमि के परिवर्तन को मंजूरी देने का अधिकार प्रदान करने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में हेलीपोर्ट बनाने का निर्णय लिया है. यह प्रस्ताव अभी भी मंत्रालय के पास लंबित हैं. उन्होंने इन प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, प्रधान आवासीय आयुक्त एसके सिंगला, प्रधान मुख्य अरण्यपाल राजीव कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे.

विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की
विक्रमादित्य सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले विक्रमादित्य सिंह: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. विक्रमादित्य सिंह ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की भारी जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल से संबंधित मसलों पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा की. उन्होंने प्रदेश की राजनीति से संबंधित मुद्दों पर भी उनसे विचार विर्मश किया और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: NPS को मिला OPS का तोहफा, पहले से ओपीएस में शामिल कर्मचारियों के हाथ अब भी खाली!

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं जैसे फोर लेनिंग, रणनीतिक रक्षा बुनियादी ढांचे आदि के लिए तेजी से वन मंजूरी प्रदान करने के लिए शिमला में मंत्रालय का एक अलग और पूर्ण रूप से कार्यशील एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय (Integrated Regional Office) खोलने का आग्रह किया. उन्होंने आग्रह किया कि इस कार्यालय को उप-कार्यालय तक सीमित न रखा जाए.

स्कूलों के लिए वन भूमि डायवर्जन में छूट की मांग: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण करने जा रही है. इनका परिसर लगभग पांच हेक्टेयर क्षेत्र में होगा. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में स्कूलों के निर्माण के लिए वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत वन भूमि के डायवर्जन की सीमा में छूट प्रदान कर इसे बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में यह सीमा 6 हेक्टेयर और डे-बोर्डिंग स्कूलों के लिए 5 हेक्टेयर तक बढ़ाने का आग्रह किया.

भूपेंद्र यादव ने सहयोग का दिया आश्वासन: सीएम ने राज्य सरकार को वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत 5 हेक्टेयर तक गैर वानिकी उद्देश्य के लिए वन भूमि के परिवर्तन को मंजूरी देने का अधिकार प्रदान करने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में हेलीपोर्ट बनाने का निर्णय लिया है. यह प्रस्ताव अभी भी मंत्रालय के पास लंबित हैं. उन्होंने इन प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, प्रधान आवासीय आयुक्त एसके सिंगला, प्रधान मुख्य अरण्यपाल राजीव कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे.

विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की
विक्रमादित्य सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले विक्रमादित्य सिंह: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. विक्रमादित्य सिंह ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की भारी जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल से संबंधित मसलों पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा की. उन्होंने प्रदेश की राजनीति से संबंधित मुद्दों पर भी उनसे विचार विर्मश किया और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: NPS को मिला OPS का तोहफा, पहले से ओपीएस में शामिल कर्मचारियों के हाथ अब भी खाली!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.