शिमला: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर चर्चा की. सीएम ने केंद्रीय मंत्री से कांगड़ा में ए 320 विमानों के संचालन के लिए हवाई अड्डे के 1376 मीटर से 3010 मीटर तक प्रस्तावित विस्तारीकरण पर चर्चा की. उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा हवाई अड्डे के निर्माण के लिए तेजी लाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा राज्य सरकार जिला मुख्यालयों के साथ-साथ जनजातीय क्षेत्रों में हेलीपोर्ट निर्मित कर रही है. सीएम सुखविंदर सिंह ने पहले चरण में राज्य में प्रस्तावित 9 हेलीपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ये हेलीपोर्ट जनजातीय और दूरदराज के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा प्रदान करने, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और बर्फीले क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के फंसने की स्थिति में उन्हें सुरक्षित निकालने में उपयोगी होंगे.
-
आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से भेंट की और कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार करने का आग्रह किया। श्री सिंधिया से राज्य में प्रस्तावित 9 हेलीपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा जनजातीय क्षेत्रों में आपात स्थिति के लिए हेलीपोर्ट… pic.twitter.com/iHesuPNM4S
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से भेंट की और कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार करने का आग्रह किया। श्री सिंधिया से राज्य में प्रस्तावित 9 हेलीपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा जनजातीय क्षेत्रों में आपात स्थिति के लिए हेलीपोर्ट… pic.twitter.com/iHesuPNM4S
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 5, 2024आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से भेंट की और कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार करने का आग्रह किया। श्री सिंधिया से राज्य में प्रस्तावित 9 हेलीपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा जनजातीय क्षेत्रों में आपात स्थिति के लिए हेलीपोर्ट… pic.twitter.com/iHesuPNM4S
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 5, 2024
मुख्यमंत्री ने संजौली हेलीपोर्ट के संचालन के बारे में भी चर्चा की. साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिमला के लिए तीन, धर्मशाला के लिए चार और कुल्लू के लिए केवल एक उड़ान संचालित की जा रही है, जो क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए काफी नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उड़ान योजना के तहत रक्कड़, पालमपुर, चंबा और रिकांगपिओ के लिए हेलीपोर्ट पर विचार किया जा रहा है और अगले चरण में अन्य हेलीपोर्ट पर विचार किया जाएगा. उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को संजौली हेलीपोर्ट के संचालन की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने राज्य को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: मिशन हिमाचल पर जेपी नड्डा: रोड शो, जनसभा और कोर ग्रुप की बैठक के साथ फूंकेंगे 2024 का बिगुल