शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपना 59वां जन्मदिवस मना रहे हैं. कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों द्वारा उनका जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश भर में सीएम सुक्खू के जन्मदिन पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु अपने जन्मदिन के मौके पर सुबह ही सचिवालय पहुंचे जहां सचिवालय के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ 59 किलो का केक काटा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सचिवालय से ओक ओवर तक पैदल मार्च भी निकाला और ग्रीन एनर्जी का संदेश दिया.
59वें जन्मदिन पर 59 किलो का केक काटा: सीएम सुक्खू ने अपने 59वें जन्मदिन पर 59 किलो का केक काटा. उनके साथ इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थीं. इसके अलावा इस मौके पर लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने की पहल की है और आज सचिवालय के कर्मियों ने रैली निकाल कर यह संदेश दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री निवास ओक ओवर में भी बधाई देने आने वाले लोगों, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और राजनेताओं का तांता लगा रहा.
बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खु का जन्म 26 मार्च, 1964 को नादौन में हुआ था. मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका पहला जन्मदिन है. 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह पहला मौका है, जब लोगों के पास उन्हें बधाई देने का अवसर है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रिज पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अभी और सताएगा मौसम, 29 मार्च तक बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी