ETV Bharat / state

Himachal Disaster: सीएम सुक्खू की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक, बादल फटने की पूर्व सूचना देने के लिए सिस्टम तैयार करने के दिए निर्देश

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 10:24 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा मौसम की भविष्यवाणी के लिए एक मजबूत सिस्टम विकसित करने की जरूरत है. ताकि नुकसान को कम करने के लिए समय पर कदम उठाए जा सकें. पढ़ें पूरी खबर.. (CM sukhu meeting of Disaster Management Authority) (Himachal Disaster)

CM sukhu meeting of Disaster Management Authority
सीएम सुक्खू ने की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई. इसमें सीएम ने आपदा के समय जानमाल को कम से कम नुकसान हो, इसके लिए एडवांस रूप से कार्रवाई पर बल दिया. इस बैठक में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और इसके लिए तैयारियों से संबंधित विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वर्तमान में वास्तविक समय के आधार पर मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए एक मजबूत और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली विकसित करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्नो कवर्ड क्षेत्रों में पांच स्वचालित मौसम पूर्वानुमान प्रणालियां स्थापित करना प्रस्तावित है.

मुख्यमंत्री ने कहा वर्तमान में जलवायु परिवर्तन आज की सबसे बड़ी चुनौती है. इस समस्या से पार पाने के लिए समुचित कदम उठाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ग्लेशियरों के पिघलने से बनने वाली अस्थाई झीलों की निरंतर निगरानी की जानी चाहिए. बरसात के दौरान बांधों से पानी छोड़ने के लिए समुचित प्रणाली की अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए और बांधों से पानी रूक-रूक कर छोड़ा जाना चाहिए, ताकि निचले क्षेत्रों में होने वाले नुकसान को सीमित किया जा सके. उन्होंने क्षमता निर्माण उपायों पर बल देते हुए कहा कि राज्य में 47390 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में उनकी सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

आपदा हेल्पलाइन से जोड़ने के निर्देश: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1077 और 1070 के अतिरिक्त एक अन्य हेल्पलाइन नंबर 1100 को भी इसमें जोड़ा जाना चाहिए. ताकि आपदा के समय प्रभावितों को समय पर समुचित सहायता उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने नागरिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने पर भी बल दिया और कहा कि इसके लिए युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि आपदा के समय एकजुट प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके.

डे-बोर्डिंग स्कूल में भूकंपरोधी तकनीक अपनाई जाएगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत भवनों के निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बादल फटने की घटनाओं की पूर्व सूचना से संबंधित प्रणाली विकसित करने पर भी बल दिया. ताकि इससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने प्रदेश में बादल फटने की बढ़ती घटनाओं पर अध्ययन करने के भी निर्देश दिए.

जल निकासी व्यवस्था पर करें विशेष ध्यान केंद्रित: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के लिए अति संवेदनशील है. आपदा संबंधित जोखिम को कम करने के लिए ऐसी घटनाओं से प्राप्त डाटा का संकलन और इसकी निरंतर निगरानी आवश्यक है. उन्होंने कहा राज्य में सभी सरकारी विभाग भी सुरक्षित निर्माण सुनिश्चित करें. सुखविंदर सिंह ने कहा कि भूमि उपयोग आधारित योजना, पाठशालाओं, अस्पतालों सहित अन्य संवेदनशील भवनों की रेट्रोफिटिंग अनिवार्य की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहाड़ी ढलानों के कटान, मलबा प्रबन्धन और निर्माण से निकलने वाले मलबे के लिए निर्धारित बिंदुओं की पहचान सुनिश्चित की जानी चाहिए और जल निकासी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देने वाले एमबीबीएस डॉक्टर्स को पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए मिलेंगे प्रोत्साहन अंक, हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार की नई नीति

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई. इसमें सीएम ने आपदा के समय जानमाल को कम से कम नुकसान हो, इसके लिए एडवांस रूप से कार्रवाई पर बल दिया. इस बैठक में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और इसके लिए तैयारियों से संबंधित विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वर्तमान में वास्तविक समय के आधार पर मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए एक मजबूत और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली विकसित करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्नो कवर्ड क्षेत्रों में पांच स्वचालित मौसम पूर्वानुमान प्रणालियां स्थापित करना प्रस्तावित है.

मुख्यमंत्री ने कहा वर्तमान में जलवायु परिवर्तन आज की सबसे बड़ी चुनौती है. इस समस्या से पार पाने के लिए समुचित कदम उठाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ग्लेशियरों के पिघलने से बनने वाली अस्थाई झीलों की निरंतर निगरानी की जानी चाहिए. बरसात के दौरान बांधों से पानी छोड़ने के लिए समुचित प्रणाली की अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए और बांधों से पानी रूक-रूक कर छोड़ा जाना चाहिए, ताकि निचले क्षेत्रों में होने वाले नुकसान को सीमित किया जा सके. उन्होंने क्षमता निर्माण उपायों पर बल देते हुए कहा कि राज्य में 47390 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में उनकी सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

आपदा हेल्पलाइन से जोड़ने के निर्देश: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1077 और 1070 के अतिरिक्त एक अन्य हेल्पलाइन नंबर 1100 को भी इसमें जोड़ा जाना चाहिए. ताकि आपदा के समय प्रभावितों को समय पर समुचित सहायता उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने नागरिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने पर भी बल दिया और कहा कि इसके लिए युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि आपदा के समय एकजुट प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके.

डे-बोर्डिंग स्कूल में भूकंपरोधी तकनीक अपनाई जाएगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत भवनों के निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बादल फटने की घटनाओं की पूर्व सूचना से संबंधित प्रणाली विकसित करने पर भी बल दिया. ताकि इससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने प्रदेश में बादल फटने की बढ़ती घटनाओं पर अध्ययन करने के भी निर्देश दिए.

जल निकासी व्यवस्था पर करें विशेष ध्यान केंद्रित: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के लिए अति संवेदनशील है. आपदा संबंधित जोखिम को कम करने के लिए ऐसी घटनाओं से प्राप्त डाटा का संकलन और इसकी निरंतर निगरानी आवश्यक है. उन्होंने कहा राज्य में सभी सरकारी विभाग भी सुरक्षित निर्माण सुनिश्चित करें. सुखविंदर सिंह ने कहा कि भूमि उपयोग आधारित योजना, पाठशालाओं, अस्पतालों सहित अन्य संवेदनशील भवनों की रेट्रोफिटिंग अनिवार्य की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहाड़ी ढलानों के कटान, मलबा प्रबन्धन और निर्माण से निकलने वाले मलबे के लिए निर्धारित बिंदुओं की पहचान सुनिश्चित की जानी चाहिए और जल निकासी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देने वाले एमबीबीएस डॉक्टर्स को पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए मिलेंगे प्रोत्साहन अंक, हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार की नई नीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.