शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल आपदा राहत कोष में 5 लाख की राशि दान की है. साथ ही आपदा राहत कोष पोर्टल के काम न करने का सरकार तंज कसा और इसे शर्मनाक बताया. जिसके बाद मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी हौ. हालांकि नरेश चौहान ने कंगना रनौत पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं करते हुए कहा कि ऑनलाइन डोनेशन को लेकर कोई शिकायत आज तक नहीं मिली है. नरेश चौहान ने कि जब से राहत कोष की स्थापना हुई है, इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर दान दिया और मौजूदा समय में डोनेशन का आंकड़ा 200 करोड़ से पार जा चुका है. इसमें छोटे बच्चों ने भी पैसे दिए हैं. नरेश चौहान ने कहा कि दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 10-10 करोड़ की राशि आनलाइन डोनेट की है, लेकिन किसी ने इस तरह की शिकायत नहीं की है.
दरअसल, नरेश चौहान ने कहा कि आमिर खान जैसे अभिनेता ने भी सहायता दी और अपनी पहचान भी गोपनीय रखी. उन्होंने कंगना का नाम लिए बगैर कहा कि सभी अपने-अपने भावना से आपदा राहत कोष में अंशदान कर रहे हैं. लिहाजा कौन किस भावना से दे रहा है, इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं, लेकिन जो कोई भी मदद दे रहा है, उन सब का सरकार आभार जताती है. नरेश चौहान ने कहा कि सरकार के अब तक का नौ महीने के कार्यकाल में से तीन माह आपदा का समय रहा और सरकार और मुख्यमंत्री ने जिस तरह के फैसले इस दौरान लिए हैं वह यह दर्शाता है कि इच्छाशक्ति हो तो लोगों की मदद की जा सकती है.
'दुनिया भर से मिल रही है सीएम को प्रशंसा': नरेश चौहान ने कहा कि अगर नियत साफ हो तो लोगों की मदद की जा सकती है, फिर चाहे संसाधन कम ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान किए गए कार्यों के लिए आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से सीएम को प्रशंसा मिल रही है. नरेश चौहान ने कहा कि सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए जो पैकेज घोषित किया है, वह अपने आप में बहुत बड़ा हैं. क्षतिग्रस्त मकानों के लिए सात लाख रुपये देने के साथ ही सरकारी दरों पर सीमेंट उपलब्ध करवाने के अलावा फ्री बिजली व पानी की सुविधा भी सरकार देगी. उन्होंने कहा कि नए राहत पैकेज की एसओपी तैयार की जा रही है. जिन लोगों को एक लाख की मदद मकानों के लिए मिली है, उनको अब बाकी मिलेगी. इसके अलावा किसानों और बागवानों को भी नुकसान का बढ़ा हुआ मुआवजा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने हिमाचल आपदा राहत कोष में दिए 5 लाख, प्रदेश सरकार पर खूब बरसीं एक्ट्रेस