ठियोग: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को शिमला जिले के ठियोग दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पराला में 100.42 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक फल विधायन संयंत्र का लोकार्पण किया. साथ ही आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए आपदा राहत राशि वितरित की. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह संयंत्र क्षेत्र के विकास में मील पत्थर साबित होगा. इस संयंत्र में वाइन, विनेगर और जूस तैयार किया जाएगा. जिससे क्षेत्र के बागवानों को अपने उत्पाद के उचित दाम मिलेंगे और इनसे बनने वाले उत्पाद तैयार करने में भी तेजी आएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल बरसात में भारी बारिश से आई आपदा ने कहर बरपाया था और सेब बहुल क्षेत्र में सम्पर्क मार्गों को भी इस आपदा से काफी नुकसान पहुंचा था. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने इन सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया, ताकि बागवानों के उत्पाद को मंडियों तक समय पर पहुंचाया जा सके और उन्हें आर्थिक नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि इस साल सेब के समर्थन मूल्य में 1.50 रुपये की ऐतिहासिक वृद्धि की गई है और इसे 12 रुपये प्रति किलो किया गया है.
-
इस साल बरसात में भारी बारिश, भू-स्खलन व बाढ़ के कारण शिमला ज़िले के आपदा प्रभावित परिवारों के ‘पुनर्वास’ के लिए आज ठियोग में 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। ज़िले के जिन 395 परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए उन्हें पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपये और अन्य 1840… pic.twitter.com/DWmbIvMh9x
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस साल बरसात में भारी बारिश, भू-स्खलन व बाढ़ के कारण शिमला ज़िले के आपदा प्रभावित परिवारों के ‘पुनर्वास’ के लिए आज ठियोग में 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। ज़िले के जिन 395 परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए उन्हें पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपये और अन्य 1840… pic.twitter.com/DWmbIvMh9x
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 26, 2023इस साल बरसात में भारी बारिश, भू-स्खलन व बाढ़ के कारण शिमला ज़िले के आपदा प्रभावित परिवारों के ‘पुनर्वास’ के लिए आज ठियोग में 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। ज़िले के जिन 395 परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए उन्हें पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपये और अन्य 1840… pic.twitter.com/DWmbIvMh9x
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 26, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा घर बनाने के लिए धनराशि प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने आपदा से 48 घंटे के भीतर ही अस्थायी तौर पर पानी, बिजली आदि की सुविधाएं प्रदेश भर में बहाल की और इस आपदा में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया. उन्होंने कहा कि बागवानों की सुविधा के लिए प्रदेश में 8 ग्रेडिंग/पैकिंग हाउस, सी.ए.और कोल्ड स्टोर भावानगर, संदासु, अणु, चौपाल, जाबली, सुन्दरनगर, दत्तनगर और खड़ापत्थर में स्थापित किए जा रहे हैं.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हाल ही के दुबई दौरे में उन्होंने निवेशकों से हिमाचल प्रदेश के बागवानी उत्पादों की मार्केटिंग की संभावनाएं तलाशने की भी अपील की है. अगले साल जनवरी महीने में निवेशक भी हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बागवानों को व्यापारियों और आढ़तियों के शोषण से बचाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठा रही है ताकि उन्हें उचित फायदा हो और उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ हो. उन्होंने कहा कि इस बार सेब की खरीद किलो के आधार पर की गई है और यूनिवर्सल कार्टन व्यवस्था लागू की जा रही है ताकि बागवानों को उनके उत्पाद के उचित दाम मिल सके.
मुख्यमंत्री ने एचपीएमसी की संपत्तियों को ठीक ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बागवानों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि एचपीएमसी के माध्यम से बागवानी औजार, खाद, कीटनाशक और फफूंदनाशक सस्ते दामों पर उपलब्ध करायी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागवानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए अनेक कदम उठा रही है और भविष्य में भी लेती रहेगी.
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस यूनिट में अलग-अलग उत्पाद तैयार किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बागवानों की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है, ताकि बागवानों को आर्थिक तौर पर संबल किया जा सके. क्योंकि बागवानी प्रदेश के लोगों का प्रमुख व्यवसाय है. इस दौरान उन्होंने ठियोग में आपदा प्रभावित लोगों को चेक दिए और ठियोग में जिला अस्पताल खोलने और अग्निशमन की चौकी खोलने की भी घोषणा की.