शिमलाः आज हिमाचल अपना 72वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस छोटे पहाड़ी राज्य ने इन 71 सालों में कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है. साल 1948 में छोटी रियासतों के सहारे जिस हिमाचल का गठन किया गया था, वो आज पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में तरक्की के मामले में देशभर के सामने मिसाल बना है.
हिमाचल दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचलवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों को बधाई दी.
मुख्यमंत्री की ओर से जारी वीडियो में सीएम ने कहा, " हिमाचल दिवस के इस अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों और प्रदेश से बाहर जितने भी लोग जो प्रदेश में रहते हैं या विदेश में रहते हैं उनको इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं, प्रदेश के विकास का सफर आपके सहयोग से संभव हो पाया है और आने वाले समय में भी आपके सहयोग की अपेक्षा रहेगी.
ये भी पढ़ेंः छोटा राज्य, बड़ी पहचान: कभी गरीबी पसरी थी, आज संपन्नता की सीढ़ी पर सवार है हिमाचल