शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री से प्रदेश की बीजेपी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर वर्चुअल रैली में भाग लेने का आग्रह किया.
इसके अलावा सीएम दोपहर 12.30 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए थे.
दिल्ली पहुंचने पर सीएम जयराम ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से 27 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल मोड के माध्यम से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.
-
आज दिल्ली दौरे पर आया हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की व देवभूमि हिमाचल के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की
हमने केन्द्रीय मंत्री जी से 27 दिसंबर,2020 को वर्चुअल मोड से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का भी आग्रह किया। pic.twitter.com/ltbpw0nQJO
">आज दिल्ली दौरे पर आया हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 17, 2020
यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की व देवभूमि हिमाचल के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की
हमने केन्द्रीय मंत्री जी से 27 दिसंबर,2020 को वर्चुअल मोड से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का भी आग्रह किया। pic.twitter.com/ltbpw0nQJOआज दिल्ली दौरे पर आया हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 17, 2020
यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की व देवभूमि हिमाचल के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की
हमने केन्द्रीय मंत्री जी से 27 दिसंबर,2020 को वर्चुअल मोड से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का भी आग्रह किया। pic.twitter.com/ltbpw0nQJO
इस दौरान सीएम जयराम ने रक्षा मंत्री को बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य को सहयोग प्रदान करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद भी किया.
सीएम ने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की. राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को तीन साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर बधाई दी. उन्होंने राज्य को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.