शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को मंडी और कुल्लू जिला के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. मंडी जिला में जिला अधिकारियों को साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे के बाद मनाली के लिए रवाना होंगे.
मनाली पहुंचने के बाद सीएम जयराम ठाकुर रोहतांग में बन रही अटल टनल का दौरा करेंगे और निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे. यहां चीफ इंजीनियर टनल के निर्माण कार्य को लेकर प्रसन्टेशन भी देंगे. इसके बाद सीएम जयराम दोपहर बाद 3 बजे के करीब वापिस शिमला लौटेंगे.
ये रहेगा सीएम जयराम के दौरे का शेड्यूल
- मुख्यमंत्री सुबह 09 बजे अन्नाडेल हैलीपेड, शिमला से हेलीकॉप्टर के जरिए निकलेंगे और 09.30 बजे कांगनीधार हैलीपेड, मंडी पर उतरेंगे.
- कंगनीधार हैलीपेड से सीएम सड़क मार्ग से बिपाशा सदन मंडी पहुंचेंगे. यहां सीएम जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे.
- 11 बजे सीएम फिर से कंगनीधार हैलीपेड के लिए रवाना होंगे और 11:15 बजे वे मनाली के लिए उड़ान भरेंगे. 11:30 बजे सीएम मनाली हैलीपेड पर उतरेंगे.
- मनाली हैलीपेड से सीएम जयराम सड़क मार्ग से होते हुए रोहतांग में बन रही अटल टनल के मुख्यालय जाएंगे, जहां टनल के निर्माण कार्य में जुटे चीफ इंजीनियर निर्माण कार्य को लेकर प्रसन्टेशन देंगे. इसके बाद सीएम टनल का दौरा भी करेंगे.
- अटल टनल का दौरा करने के बाद सीएम जयराम मनाली सर्किट हाउस आएंगे, जहां वह लंच करेंगे. लंच करने के बाद सीएम जयराम दोपहर बाद 3 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब हो कि रोहतांग में बन रही अटल टनल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस साल अगस्त महीने तक इस टनल को राष्ट्र के लिए समर्पित किए जाएगा. हालांकि कोरोना के शुरुआती दौर में टनल का काम प्रभावित हुआ ता, लेकिन अब भारत-चीन तनाव के बीच बीआरओ ने इसका काम युद्ध स्तर पर फिर से शुरू कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि अटल टनल के तैयार हो जाने के बाद लाहौल का संपर्क साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा, वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी यह टनल अति महत्त्वपूर्ण है. समारिक दृष्टि से भी इस टनल का अहम योगदान रहेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में इस टनल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करेंगे.
मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए हुई बीजेपी की रैली में भी मुख्यमंत्री जयराम ने अटल टनल के निर्माण कार्य को लेकर कहा था कि रोहतांग सुरंग तैयार है और उद्घाटन के इंतजार में है. उम्मीद है कि अगस्त के आखिर में या फिर सितंबर की शुरुआत में इसे राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. अब गुरुवार को मुख्यमंत्री टनल का दौरा करने जाएंगे.