शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज चुनावी प्रचार के लिए गुजरात जाने वाले हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुजरात चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं और कल वह गुजरात जा रहे हैं. वह वहां मंगलवार को तीन बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे. (CM Jairam Thakur Rally In Gujarat)
पढ़ें- हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार, प्रदेश में हार रहे हैं कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता: CM जयराम
गुजरात में सीएम जयराम ठाकुर करेंगे रैली: मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री दिल्ली से फ्लाईट से अहमदाबाद जाएंगे, जहां से वह नाडीयाड जाएंगे. वहां विधानसभा चुनाव लड़ रहे पंकज भाई देसाई की एक चुनावी सभा को शाम करीब 5.00 बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम करीब 7.00 बजे वह वेजलपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी अमित भाई ठकर के पक्ष में जनसभा करेंगे.
पार्टी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट: इसके साथ रात करीब 9.00 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नरानपुरा विधानसभा क्षेत्र में जितेंद्र भाई पटेल के लिए आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री अहमदाबाद फ्लाईट से चंडीगढ़ आएंगे और वहां से फ्लाइट से शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट आएंगे.उल्लेखनीय है कि गुजरात में एक और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव है. इसके लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों को उतार रही है. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी गुजरात में स्टार प्रचारक के तौर पर जा रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में हो रहे एमसीडी के चुनाव के लिए भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया है. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के नतीजे एक साथ 8 दिसंबर को आएंगे.