ETV Bharat / state

MLA नैहरिया और उनकी पत्नी का विवाद घरेलू मामला: सीएम जयराम ठाकुर - ओशिन शर्मा न्यूज

विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) और उनकी पत्नी एवं एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह उनका घरेलू मामला है और राजनीति रूप से इसमें अधिक दखल नहीं देना चाहिए.

MLA Vishal Naihariya, विधायक विशाल नैहरिया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 5:55 PM IST

शिमला: विधायक विशाल नैहरिया और उनकी पत्नी एवं एचएएस अधिकारी के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि यह उनका घरेलू मामला है. उनको विवाद सुलझाने के लिए अधिक समय देना चाहिए. यह पारिवारिक मसला है. राजनीति रूप से इसमें अधिक दखल नहीं देना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुःखद घटना है. दरअसल विधायक विशाल नैहरिया व उनकी पत्नी एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा (HAS Officer Oshin Sharma) के बीच गहराए विवाद के मामले में ओशिन ने कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक से मिलकर विधायक पति के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज की थी. जिस पर महिला पुलिस थाना पड़ताल व काउंसिलिंग कर रहा है. ऐसे में ओशिन शर्मा सोमवार आज अपने बयान महिला थाने में दर्ज करवाएंगी.

भाजपा के काल में महिलाएं सुरक्षित नहीं: कांग्रेस

इस मामले के बाद प्रदेश सरकार की भी काफी फजीहत हुई है. धर्मशाला कांग्रेस ने कचहरी अड्डे में प्रदर्शन करके विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस कह रही है कि एचएएस स्तर की अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो अन्य महिलाओं की भाजपा काल में क्या हालत होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश के बाहर भी यह वीडियो खूब वायरल हो गया

विधायक विशाल नैहरिया व उनकी पत्नी ओशिन शर्मा का घरेलू मामला उस वक्त जनता के सामने आया जब ओशिन शर्मा का वीडियो में दर्ज हुआ बयान इतना वायरल हुआ कि न केवल इस मुद्दे की गूंज सिर्फ धर्मशाला व प्रदेश में रही बल्कि प्रदेश के बाहर भी यह वीडियो खूब वायरल हो गया.

वायरल वीडियो में क्या था?

वायरल वीडियो में लगे आरोपों के मुताबिक दोनों के बीच शादी से पहले भी सब कुछ ठीक नहीं था. ओशिन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले भी नैहरिया ने उनके साथ फरवरी 2021 में चंडीगढ़ में मारपीट की थी. शादी के बाद भी उनके साथ मारपीट जारी रही.

वीडियो में नैहरिया की पत्नी का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. साथ ही खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है. ओशिन का कहना है कि वीडियो बनाने का उनका सिर्फ एक मकसद है, ताकि जो उन्होंने सहा, इस तरह का जुल्म किसी और के साथ न हो.

ये भी पढ़ें- जस्टिस रवि मलिमथ होंगे हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

शिमला: विधायक विशाल नैहरिया और उनकी पत्नी एवं एचएएस अधिकारी के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि यह उनका घरेलू मामला है. उनको विवाद सुलझाने के लिए अधिक समय देना चाहिए. यह पारिवारिक मसला है. राजनीति रूप से इसमें अधिक दखल नहीं देना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुःखद घटना है. दरअसल विधायक विशाल नैहरिया व उनकी पत्नी एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा (HAS Officer Oshin Sharma) के बीच गहराए विवाद के मामले में ओशिन ने कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक से मिलकर विधायक पति के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज की थी. जिस पर महिला पुलिस थाना पड़ताल व काउंसिलिंग कर रहा है. ऐसे में ओशिन शर्मा सोमवार आज अपने बयान महिला थाने में दर्ज करवाएंगी.

भाजपा के काल में महिलाएं सुरक्षित नहीं: कांग्रेस

इस मामले के बाद प्रदेश सरकार की भी काफी फजीहत हुई है. धर्मशाला कांग्रेस ने कचहरी अड्डे में प्रदर्शन करके विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस कह रही है कि एचएएस स्तर की अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो अन्य महिलाओं की भाजपा काल में क्या हालत होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश के बाहर भी यह वीडियो खूब वायरल हो गया

विधायक विशाल नैहरिया व उनकी पत्नी ओशिन शर्मा का घरेलू मामला उस वक्त जनता के सामने आया जब ओशिन शर्मा का वीडियो में दर्ज हुआ बयान इतना वायरल हुआ कि न केवल इस मुद्दे की गूंज सिर्फ धर्मशाला व प्रदेश में रही बल्कि प्रदेश के बाहर भी यह वीडियो खूब वायरल हो गया.

वायरल वीडियो में क्या था?

वायरल वीडियो में लगे आरोपों के मुताबिक दोनों के बीच शादी से पहले भी सब कुछ ठीक नहीं था. ओशिन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले भी नैहरिया ने उनके साथ फरवरी 2021 में चंडीगढ़ में मारपीट की थी. शादी के बाद भी उनके साथ मारपीट जारी रही.

वीडियो में नैहरिया की पत्नी का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. साथ ही खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है. ओशिन का कहना है कि वीडियो बनाने का उनका सिर्फ एक मकसद है, ताकि जो उन्होंने सहा, इस तरह का जुल्म किसी और के साथ न हो.

ये भी पढ़ें- जस्टिस रवि मलिमथ होंगे हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

Last Updated : Jun 28, 2021, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.