शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि दान की गई. मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत समिति सदस्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके आवास पर मिले और उन्हें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और प्रदेश में चल रहे निधि समर्पण अभियान की जानकारी भी दी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए अंशदान दिया तो वहीं उनकी पत्नी डॉ. साधना ने भी अपनी तरफ से 51 हजार और उनकी बेटी डॉक्टर प्रिया ने अपनी इंटर्नशिप राशि से बचाकर 11 हजार की राशि जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की.
अभियान समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्म भूमि पर बनने वाले भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर का चित्र भी इस दौरान भेंट किया. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया ने बताया कि 15 जनवरी से शुरू किया गया यह अभियान 23 फरवरी तक चलने वाला है.
हिमाचल में 13 लाख परिवारों से किया जाएगा संपर्क
इस अभियान के तहत कार्यकर्ता देश भर के चाल लाख से अधिक गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर उन्हें श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करने में लगे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता टोलियों में प्रदेश के 13 लाख परिवारों में 65 लाख लोगों से संपर्क कर रहे हैं, जिस में हर जाति, मत, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ श्री राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा.
उन्होंने सभी से इस राम काज में बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनी रहे बनी रहे इसके लिए न्यास ने 10 रुपये के साथ ही 100 और 1 हजार रुपये के कूपन व रसीदें छापी हैं. समाज जैसा योगदान देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे और प्रदेश में 13 लाख घरों में भगवान के मंदिर का चित्र व श्री राम जन्मभूमि का साहित्य भी घर-घर पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री के ओएसडी ने भी किया 100,111 रुपये का अंशदान
मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा ने भी अपने पिता के नाम से एक लाख एक सौ ग्यारह रुपये की राशि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की और उनकी धर्मपत्नी लता धर्मा ने 21 हजार की राशि अपनी और से मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की है.