शिमला: अनुबंध कर्मियों को बड़ी उम्मीद थी कि हिमाचल दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर अनुबंध सेवाकाल की अवधि घटाएंगे. कर्मचारी ये आस लगाए बैठे थे कि हिमाचल दिवस के दिन उनके लिए अनुबंध अवधि दो साल किए जाने का ऐलान होगा, लेकिन मंडी के पधर में उन्हें निराशा ही हाथ लगी. अपने गृह जिला में सीएम जयराम ठाकुर राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के विकास को लेकर कई बातें कहीं.
अनुबंध अवधि घटाने का ऐलान नहीं होने से अनुबंध कर्मी निराश
वहीं, अनुबंध कर्मियों को इंतजार था कि शायद आखिर में सीएम के भाषण में अनुबंध अवधि घटाने का ऐलान होगा, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई भी घोषणा सुनने को नहीं मिली. सीएम जयराम ठाकुर ने अनुबंध कर्मियों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया. मुख्यमंत्री ने अपनी व केंद्र सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने हिमाचल के गठन से लेकर पूर्ण राज्यत्व और मौजूदा समय की तरक्की के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, स्वरोजगार की योजनाओं का भी बखान किया.
कोरोना वॉरियर्स के लिए डेढ़ हजार रुपए प्रति माह देने का ऐलान
मुख्यमंत्री के भाषण में अटल टनल के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा हिमाचल को दी गई सहायताओं का ब्यौरा था. उन्होंने कोविड संकट के समय हिमाचल सरकार के प्रयासों की जानकारी दी. अलबत्ता कोविड वॉरियर्स वार्ड सिस्टर्ज, स्टाफ नर्सिज, आशा वर्कर व क्लास थ्री तथा क्लास फोर कर्मियों के लिए डेढ़ हजार रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: GST में व्यापारियों को नहीं मिलेगी राहत: अनुराग ठाकुर
सीएम ने स्टेट रोड टैक्स में भी पचास फीसदी छूट की बात कही, लेकिन मुख्यमंत्री के भाषण में न तो अनुबंध कर्मियों के लिए नियमित होने को लेकर सेवा काल तीन साल से घटाकर दो साल किए जाने पर कोई बात नहीं की. न ही सीएम ने फ्रीज डीए को बहाल करने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री के भाषण से उम्मीद लगाए अनुबंध कर्मियों को इस तरह निराशा का सामना करना पड़ा है. अब ये माना जा रहा है कि चुनावी साल में या फिर अगले साल की शुरुआत में इस बारे में कोई ऐलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी