ETV Bharat / state

सीएम का कांग्रेस पर पलटवार, कहा: क्या उनके समय में नहीं थी महंगाई - Shimla latest news

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में तो कांग्रेस का पोस्टर फाड़ो अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट में हम लोगों के जीवन को बचाने में लगे हैं, लेकिन कांग्रेस में एक-दूसरे नेता के पोस्टर फाड़ने में लगे हैं. इससे उनकी पार्टी की गंभीरता का पता चलता है. भारतीय जनता पार्टी में पिछले कल जितिन प्रसाद आए हैं. उनका मैं स्वागत करता हूं और भी भाजपा में आना चाहता है तो भाजपा उसका स्वागत करेगी केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा.

cm-jairam-thakur-attacked-congress-over-inflation
cm-jairam-thakur-attacked-congress-over-inflation
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:34 PM IST

शिमलाः कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 50 वर्षों से अधिक समय तक इस देश में राज किया, तो क्या उनके समय में महंगाई नहीं थी. महंगाई हुई है और मैं इस बात को कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री पर देश को भरोसा है और वह महंगाई रोकने में सक्षम होंगे. आने वाले समय में जरूर महंगाई को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और उसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

हिमाचल कांग्रेस में जारी है पोस्टर फाड़ों अभियान

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में तो कांग्रेस का पोस्टर फाड़ो अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट में हम लोगों के जीवन को बचाने में लगे हैं, लेकिन कांग्रेस में एक-दूसरे नेता के पोस्टर फाड़ने में लगे हैं. इससे उनकी पार्टी की गंभीरता का पता चलता है. इतनी कठिन परिस्थितियों में उस पार्टी को और उनके नेताओं को जिस जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए वह उस प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हैं और यही हालत कांग्रेस की पूरे देश में है. इसी कारण नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी में पिछले कल जितिन प्रसाद आए हैं. उनका मैं स्वागत करता हूं और भी भाजपा में आना चाहता है तो भाजपा उसका स्वागत करेगी केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा.

वीडियो.

दरअसल पिछले महीने कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को हिमाचल में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोविड-19 रिलीफ कमेटी का अध्यक्ष बनाया था. राजीव गांधी जयंती पर बाली ने कांगड़ा में वर्चुअल राज्य स्तरीय समारोह करवाया और करीब एक करोड़ रुपए की राहत सामग्री प्रदेश भर में भेजी. समारोह के बाद विवाद हुआ और शिमला सहित अनेक स्थानों पर जीएस बाली के पोस्टर फाड़े गए. कुछ कांग्रेस के लोगों का बाली पर आरोप था कि पोस्टर में कहीं भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का फोटो शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः- बेटी की लव मैरिज से नाराज हुए परिजन, लुधियाना से हमीरपुर पहुंचकर दामाद के परिवार से खेली 'खूनी होली'

शिमलाः कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 50 वर्षों से अधिक समय तक इस देश में राज किया, तो क्या उनके समय में महंगाई नहीं थी. महंगाई हुई है और मैं इस बात को कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री पर देश को भरोसा है और वह महंगाई रोकने में सक्षम होंगे. आने वाले समय में जरूर महंगाई को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और उसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

हिमाचल कांग्रेस में जारी है पोस्टर फाड़ों अभियान

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में तो कांग्रेस का पोस्टर फाड़ो अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट में हम लोगों के जीवन को बचाने में लगे हैं, लेकिन कांग्रेस में एक-दूसरे नेता के पोस्टर फाड़ने में लगे हैं. इससे उनकी पार्टी की गंभीरता का पता चलता है. इतनी कठिन परिस्थितियों में उस पार्टी को और उनके नेताओं को जिस जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए वह उस प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हैं और यही हालत कांग्रेस की पूरे देश में है. इसी कारण नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी में पिछले कल जितिन प्रसाद आए हैं. उनका मैं स्वागत करता हूं और भी भाजपा में आना चाहता है तो भाजपा उसका स्वागत करेगी केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा.

वीडियो.

दरअसल पिछले महीने कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को हिमाचल में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोविड-19 रिलीफ कमेटी का अध्यक्ष बनाया था. राजीव गांधी जयंती पर बाली ने कांगड़ा में वर्चुअल राज्य स्तरीय समारोह करवाया और करीब एक करोड़ रुपए की राहत सामग्री प्रदेश भर में भेजी. समारोह के बाद विवाद हुआ और शिमला सहित अनेक स्थानों पर जीएस बाली के पोस्टर फाड़े गए. कुछ कांग्रेस के लोगों का बाली पर आरोप था कि पोस्टर में कहीं भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का फोटो शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः- बेटी की लव मैरिज से नाराज हुए परिजन, लुधियाना से हमीरपुर पहुंचकर दामाद के परिवार से खेली 'खूनी होली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.