शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात की. इस दौरान सीएम जयराम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारत-तिब्बत सीमा पर चीन की ओर से जारी गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया . उन्होंने चीन की ओर से सीमा पार किए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी रक्षा मंत्री को पूरी जानकारी दी.
दरअसल जयराम ठाकुर कुछ दिन पहले ही किन्नौर का दौरा करके लौटे हैं. इसके साथ ही उन्होंने किन्नौर में भारत-तिब्बत सीमा का जायजा भी लिया था. किन्नौर दौरे से लौटने के बाद सीएम जयराम ने कहा था कि सीमा के उसपर चीन की निर्माण गतिविधियां जारी हैं. यही रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से सांझा की है.
इसके साथ ही दिल्ली में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से राज्य की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा की है. उन्होंने रक्षा मंत्री के साथ राज्य में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में चर्चा की.
सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी अवगत करवाया और सहयोग के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया. बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा और उप-आवासीय आयुक्त पंकज शर्मा भी शामिल हुए.
सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 25 एनएच का काम जल्द शुरू करने का किया आग्रह