शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रदेश काफी अच्छी स्थिति में हैं. पिछले 10 दिनों से कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं आया है. 40 में से पॉजिटिव 2 लोग आइसोलेशन में है, बाकी सब ठीक हो गए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरे ख्याल से हिमाचल में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि हमने सख्ती की, हमने कर्फ्यू ही लागू किया और आज तक कर्फ्यू ही लागू है. सीएम ने कहा कि हमने 16 हजार हेल्थ वर्कर लगाए हैं और हर आदमी का टेस्ट किया जा रहा है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में हम लॉकडाउन के अंत तक हम कर्फ्यू को जारी रखेंगे. सीएम ने कहा कि कर्फ्यू में 1 घंटा और छूट दी गई है कुल मिलाकर दिन में 5 घंटे की छूट दी जाएगी. सीएम जयराम ठाकुर ने किसी भी रेड जोन राज्य या जगह से आने वालों को क्वारंटाइन होना पड़ेगा और अगर कोई ग्रीन जोन से प्रदेश में आता है तो भी उसे होम क्वारंटाइन में रहना होगा.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन-3 में प्रदेश में सख्ती से लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन किया जाएगा और जो पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि हिमाचल का बड़ा हिस्सा ग्रीन जोन में है, इसलिए आर्थिक गतिविधियां चलनी चाहिए जिस पर जल्द फैसला लिया जाएगा.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना मुक्त प्रदेश बनाने में जनता का बड़ा सहयोग रहा है क्योंकि उन्होंने सरकार के नियमों का पालन किया जिसके लिए वे सबका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाकर रखें और घर में रहें और सभी नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- फिर सामने आई पुलिस की दरियादिली, कंधों पर उठा लिया बुजुर्ग महिला का 'बोझा'