ETV Bharat / state

CM जयराम ने संजौली में हेलीपोर्ट निर्माण व बैंटनी कैसल के पुनर्सुधार की समीक्षा, दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:06 PM IST

जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला शहर के उपनगर संजौली में निर्माणाधीन हेलीपोर्ट का दौरा किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हेलीपोर्ट के पूर्ण होने से उड़ान-2 के तहत जुब्बड़हट्टी के बजाए इस हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की लेंडिंग की सुविधा प्रदान होगी.

Chief Minister Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला शहर के उपनगर संजौली में निर्माणाधीन हेलीपोर्ट का दौरा किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हेलीपोर्ट का कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. यह हेलीपोर्ट शिमला आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए बेहद सहायक सिद्ध होगा.

सीएम ने कहा कि 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हेलीपोर्ट के पूर्ण होने से उड़ान-2 के तहत जुब्बड़हट्टी के बजाए इस हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की लेंडिंग की सुविधा प्रदान होगी. उन्होंने कहा कि यह हेलीपोर्ट वीआईपी लाउंज और जन उपयोगी क्षेत्र जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा.

वीडियो

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी, रामपुर और बद्दी में तीन और हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. ऐसे हेलीपोर्ट प्रत्येक जिला मुख्यालय में विकसित किए जाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कालीबाड़ी के पास बैंटनी कैसल का दौरा किया और 25.45 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे संरक्षण, मुरम्मत और पुनर्सुधार कार्यों की समीक्षा की.

सीएम ने कहा कि एशियन विकास बैंक द्वारा पोषित इस परियोजना में तीन खंड ए, बी व सी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि खंड ए में हिमाचली थीम पर आधारित प्राथमिक संग्रहालय होगा. खण्ड बी में हिमाचली धाम परोसने वाला फूड कोर्ट, हिमाचली कला एवं शिल्प गैलरी होगी, जबकि खंड सी में सामान्य सुविधाएं और उपरी मंजिल पर ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कैसल में आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों के लिए अतिरिक्त आकर्षण सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस परियोजना के निर्माण और जीर्णोद्धार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मूल वास्तुशिल्प को बनाए रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: सेब सीजन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SP शिमला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला शहर के उपनगर संजौली में निर्माणाधीन हेलीपोर्ट का दौरा किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हेलीपोर्ट का कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. यह हेलीपोर्ट शिमला आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए बेहद सहायक सिद्ध होगा.

सीएम ने कहा कि 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हेलीपोर्ट के पूर्ण होने से उड़ान-2 के तहत जुब्बड़हट्टी के बजाए इस हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की लेंडिंग की सुविधा प्रदान होगी. उन्होंने कहा कि यह हेलीपोर्ट वीआईपी लाउंज और जन उपयोगी क्षेत्र जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा.

वीडियो

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी, रामपुर और बद्दी में तीन और हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. ऐसे हेलीपोर्ट प्रत्येक जिला मुख्यालय में विकसित किए जाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कालीबाड़ी के पास बैंटनी कैसल का दौरा किया और 25.45 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे संरक्षण, मुरम्मत और पुनर्सुधार कार्यों की समीक्षा की.

सीएम ने कहा कि एशियन विकास बैंक द्वारा पोषित इस परियोजना में तीन खंड ए, बी व सी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि खंड ए में हिमाचली थीम पर आधारित प्राथमिक संग्रहालय होगा. खण्ड बी में हिमाचली धाम परोसने वाला फूड कोर्ट, हिमाचली कला एवं शिल्प गैलरी होगी, जबकि खंड सी में सामान्य सुविधाएं और उपरी मंजिल पर ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कैसल में आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों के लिए अतिरिक्त आकर्षण सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस परियोजना के निर्माण और जीर्णोद्धार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मूल वास्तुशिल्प को बनाए रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: सेब सीजन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SP शिमला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.