ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने दीवाली से पहले दिया जुब्बल-कोटखाई को तोहफा, कई योजनाओं के किए शिलान्यास - shimla news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को शिमला के जुब्बल-कोटखाई के एकदिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस अवसर पर खड़ापत्थर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार इस विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है.

cm jairam , jubbal kotkhai tour
सीएम जयराम
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:11 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के जुब्बल-कोटखाई में 31 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और कई योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं. उन्होंने जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत जयपीड़ी माता में 61 लाख रुपये से विभिन्न बस्तियों सुंडली, नैहनार और गुंटू के लिए बनीं बहाव जलापूर्ति योजना (जीडब्ल्यूएसएस) का शुभारम्भ किया.

मुख्यमंत्री ने छह करोड़ रुपये की लागत से जुब्बल में बनने वाली कार पार्किंग की आधारशिला रखी. उन्होंने 4.99 करोड़ रुपये से तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत क्यारी, पनोग, बगाहर, पराली व शिल्ली की विभिन्न बस्तियों में छूटे हुए घरों तक पानी पहुंचाने के लिए उठाऊ जल आपूर्ति/भूजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

वीडियो

ग्राम पंचायत दरकोटी, गरावग, बागडोमेहर व पांदली में छूटे हुए घरों तक पानी पहुंचानेके लिए 2.87 करोड़ रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना, कोटखाई की ग्राम पंचायत देवगढ़, गुम्मा, हिमरी, प्रेमनगर, व नगान के लिए 1.12 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

जयराम ठाकुर ने 2.92 करोड़ रुपये की लागत से तहसील टिक्कर में ग्राम पंचायत पुजारली नंबर-3 और धरारा के आसपास के क्षेत्र सराधर-फरोग और नकसतेली-धारीकुप्पड़-गरोट के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

तहसील टिक्कर की ग्राम पंचायत पुजारली नंबर-4 के गांव रोखाल्टूपाणी और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए 1.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, नाबार्ड के अंतर्गत 2.80 करोड़ रुपये से बनने वाली बखरैल-कैंची से कुल्ला-जुब्बड़ वाया जराही टॉप ओडी सम्पर्क मार्ग को चौड़ा व पक्का करने के कार्य, एक करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत झाल्टा और भोलाड़ के बचे हुए घरों तक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत गुम्मा, किरवी, कलबोग, बखोल, रतनाड़ी व बाघी के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों को बचे हुए घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए 89 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना की नींव रखी. तहसील जुब्बल की ग्राम पंचायत बढ़ाल में बॉऊली बधावली और साथ लगते गांवों के लिए 87 लाख रुपये की लागत से बनने वाली भूजल आपूर्ति योजना, तहसील जुब्बल के दयोरा के लिए 85 लाख रुपये की लागत से भूजल आपूर्ति योजना और खड़ापत्थर में 80 लाख से बनने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग के उपमंडल कार्यालय की आधारशिला रखी.

इस अवसर पर खड़ापत्थर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार इस विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के जुलाई माह में उन्होंने इस क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से 270 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए थे. इस वर्ष के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में 301 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी विकासात्मक प्राथमिकताओं के बारे में एक बार फिर सोचने और योजना बनाने के लिए विवश हुए हैं. सभी अधिकारियों को उनकी प्राथमिकताओं की एक बार फिर योजना बनानी चाहिए और इस क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए भी लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के जुब्बल-कोटखाई में 31 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और कई योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं. उन्होंने जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत जयपीड़ी माता में 61 लाख रुपये से विभिन्न बस्तियों सुंडली, नैहनार और गुंटू के लिए बनीं बहाव जलापूर्ति योजना (जीडब्ल्यूएसएस) का शुभारम्भ किया.

मुख्यमंत्री ने छह करोड़ रुपये की लागत से जुब्बल में बनने वाली कार पार्किंग की आधारशिला रखी. उन्होंने 4.99 करोड़ रुपये से तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत क्यारी, पनोग, बगाहर, पराली व शिल्ली की विभिन्न बस्तियों में छूटे हुए घरों तक पानी पहुंचाने के लिए उठाऊ जल आपूर्ति/भूजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

वीडियो

ग्राम पंचायत दरकोटी, गरावग, बागडोमेहर व पांदली में छूटे हुए घरों तक पानी पहुंचानेके लिए 2.87 करोड़ रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना, कोटखाई की ग्राम पंचायत देवगढ़, गुम्मा, हिमरी, प्रेमनगर, व नगान के लिए 1.12 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

जयराम ठाकुर ने 2.92 करोड़ रुपये की लागत से तहसील टिक्कर में ग्राम पंचायत पुजारली नंबर-3 और धरारा के आसपास के क्षेत्र सराधर-फरोग और नकसतेली-धारीकुप्पड़-गरोट के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

तहसील टिक्कर की ग्राम पंचायत पुजारली नंबर-4 के गांव रोखाल्टूपाणी और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए 1.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, नाबार्ड के अंतर्गत 2.80 करोड़ रुपये से बनने वाली बखरैल-कैंची से कुल्ला-जुब्बड़ वाया जराही टॉप ओडी सम्पर्क मार्ग को चौड़ा व पक्का करने के कार्य, एक करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत झाल्टा और भोलाड़ के बचे हुए घरों तक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत गुम्मा, किरवी, कलबोग, बखोल, रतनाड़ी व बाघी के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों को बचे हुए घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए 89 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना/भूजल आपूर्ति योजना की नींव रखी. तहसील जुब्बल की ग्राम पंचायत बढ़ाल में बॉऊली बधावली और साथ लगते गांवों के लिए 87 लाख रुपये की लागत से बनने वाली भूजल आपूर्ति योजना, तहसील जुब्बल के दयोरा के लिए 85 लाख रुपये की लागत से भूजल आपूर्ति योजना और खड़ापत्थर में 80 लाख से बनने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग के उपमंडल कार्यालय की आधारशिला रखी.

इस अवसर पर खड़ापत्थर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार इस विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के जुलाई माह में उन्होंने इस क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से 270 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए थे. इस वर्ष के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में 301 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी विकासात्मक प्राथमिकताओं के बारे में एक बार फिर सोचने और योजना बनाने के लिए विवश हुए हैं. सभी अधिकारियों को उनकी प्राथमिकताओं की एक बार फिर योजना बनानी चाहिए और इस क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए भी लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.