शिमला: सीएम जयराम ने कुल्लू के भिठयोड़ में हुए निजी बस हादसे को बेहद दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. सीएम ने कहा कि राहत कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास जारी है. गंभीर रूप से घायलों को कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, अस्पताल प्रशासन को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. आगामी पांच दिनों में मजिस्ट्रेट रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के कारणों का पता लगेगा.
बता दें कि कुल्लू के भियोठ मोड़ के पास गुरुवार करीब चार बजे एक निजी बस 500 फीट खाई में गिर गई. हादसे में अभी तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, 37 लोग घायल हैं. बस में 60 से अधिक लोग सवार थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
-
कुल्लू के अंतर्गत बंजार के समीप बस हादसे में 20 की मौत व लगभग 25 लोगों के घायल होने के समाचार से दुखी हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति,शोकग्रस्त परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें।
हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है, उन्हें फौरी राहत दी जा रही है।@CMOFFICEHP @igovindthakurhp
">कुल्लू के अंतर्गत बंजार के समीप बस हादसे में 20 की मौत व लगभग 25 लोगों के घायल होने के समाचार से दुखी हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 20, 2019
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति,शोकग्रस्त परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें।
हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है, उन्हें फौरी राहत दी जा रही है।@CMOFFICEHP @igovindthakurhpकुल्लू के अंतर्गत बंजार के समीप बस हादसे में 20 की मौत व लगभग 25 लोगों के घायल होने के समाचार से दुखी हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 20, 2019
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति,शोकग्रस्त परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें।
हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है, उन्हें फौरी राहत दी जा रही है।@CMOFFICEHP @igovindthakurhp
बस में अधिकतर कॉलेज के स्टूडेंट्स सवार थे जो एडमिशन लेकर घर को लौट रहे थे. सीएम जयराम ठाकुर शिमला से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. अधिकतर घायल व मृतक सीएम जयराम के गृह क्षेत्र सराज के गाड़ागुशैण के बताए जा रहे हैं.
एसडीएम एमआर भारद्वाज ने बताया कि बचाव कार्य जारी है. मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है. उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर प्रदान की.