शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, ताकि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आटा, चावल, दाल, चीनी, खाद्य तेल, नमक और अन्य किराना वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है. पर्याप्त मात्रा में दूध और ब्रेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सभी घरों में रसोई गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही पशुओं के चारे के अलावा राज्य के हर हिस्से में दवा की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और मुनाफाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री ने आम जनता से घबराहट में खरीददारी और अनावश्यक भंडारण न करने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है.
सीएम ने कहा कि राज्य के बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना आदि सीमावर्ती जिलों में 31 मार्च से 15 अप्रैल तक 2,607 वाहनों में 7,24,073 एलपीजी सिलेंडर, 972 वाहनों में 10,761,371 लीटर डीजल/पेट्रोल, 4,770 वाहनों में 7,721,731 लीटर व 27,955 करेट दूध, 14,195 वाहनों में 1,14,482 टन किराने का सामान व अंडों की 1,780 ट्रे, 11,702 वाहनों में 47,329 टन सब्जियां व फल, 4,476 वाहनों में 2,160 टन व 75148 डिब्बे विभिन्न जरूरी दवाइयां व सेनिटाइजर और 2,302 वाहनों में 18,984 टन से अधिक पशुओं के चारे की आपूर्ति की गई है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: सफाईकर्मियों को सम्मानित करेगी सरकार- शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज