शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ बैठकें करेंगे. सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली रवाना हुए थे. बताया जा रहा है कि वे मंत्रिमंडल में खाली चल रहे दो पदों व मंत्रियों के विभागों के फेरबदल पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.
सीएम साथ ही प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर भी रिपोर्ट कार्ड केंद्रीय नेताओं के समक्ष रखेंगे. दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर ने देर शाम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उनके साथ हिमाचल के नेशनल हाईवेज पर विचार-विमर्श कर प्रदेश की मांगों से भी अवगत करवाया. अब उनकी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.
जेपी नड्डा के साथ ही इस बैठक में हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री गुरूवार तक दिल्ली में ही रहेंगे. उल्लेखनीय है कि दिसंबर 27 को जयराम सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो रहे हैं. मंत्रिमंडल फेरबदल व विस्तार की बात की जाए तो डॉ. बिंदल के कैबिनेट में शामिल होने के आसार हैं. वे इस दौड़ में सबसे आगे हैं. इसके अलावा नूरपुर से भाजपा विधायक एवं पार्टी के युवा नेता राकेश पठानिया भी मंत्रिमंडल में जगह पाने वालों में बताए जा रहे हैं.
इनवेस्टर्स मीट की सफलता और धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में राकेश पठानिया ने अहम किरदार निभाया है. पुरस्कार के साथ ही वरिष्ठता के आधार पर भी राकेश पठानिया कैबिनेट संभावित दावेदारों में शामिल हैं. इसी तरह सिरमौर जिला से सुखराम चौधरी व महिला कोटे से कमलेश कुमारी को जगह मिल सकती है. साथ ही राजीव सैजल को सामाजिक न्याय की जगह बड़ा विभाग मिल सकता है.
वहीं, दिल्ली में बैठक के दौरान सीएम जयराम ठाकुर गृहमंत्री अमित शाह को सरकार के दो साल के जश्न में शामिल होने का निमंत्रण देंगे. एक साल के जश्न में पीएम मोदी धर्मशाला आए थे. अब दो साला जश्न शिमला के रिज मैदान पर होना है. फिलहाल, प्रदेश में सभी की नजरें सीएम के दिल्ली दौरे पर टिकी हैं.