शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने कहा पार्टी और देश ने एक और नेता और मजबूत स्तंभ खोया है. उन्होंने कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा आघात लगा है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जेटली पार्टी के लिए एक ऐसे नेता थे जो हर तरह की समस्या के समाधान खासकर तकनीकी, कानून, वित्तीय और राजनीतिक से जुड़े विषयों को आसानी से बिना किसी नुकसान के सुलझाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि निजी तौर पर भी जेटली से हमेशा हौंसला मिलाता रहा है.
ये भी पढ़ें-अरुण जेटली के सम्मान में हिमाचल में 2 दिन राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेटली की हिमाचल में ज्यादा आना-जाना था. उस लिहाज से भी जेटली निजी तौर पर सुझाव और मार्गदर्शन करते थे. उनका व्यवहार हमेशा से ही सौम्य और दोस्ताना रहा. पार्टी के संबंध में तो बात करते ही थे, लेकिन विपक्ष की भी जानकारी दी लेना नहीं भूलते थे. उनका जाना आरटी एयर देश के लिए बड़ी क्षति है.
-
नई दिल्ली भाजपा मुख्यालय में आदरणीय अरूण जेटली जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा व #ArunJaitley जी का अटूट रिश्ता रहा, उन्होंने अपना जीवन पार्टी और विचारधारा को समर्पित किया।
जेटली जी के विचार प्रेरणादायक हैं, उनकी क्षमता, कौशल एवं उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा। pic.twitter.com/96WfGCeTUF
">नई दिल्ली भाजपा मुख्यालय में आदरणीय अरूण जेटली जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 25, 2019
भाजपा व #ArunJaitley जी का अटूट रिश्ता रहा, उन्होंने अपना जीवन पार्टी और विचारधारा को समर्पित किया।
जेटली जी के विचार प्रेरणादायक हैं, उनकी क्षमता, कौशल एवं उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा। pic.twitter.com/96WfGCeTUFनई दिल्ली भाजपा मुख्यालय में आदरणीय अरूण जेटली जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 25, 2019
भाजपा व #ArunJaitley जी का अटूट रिश्ता रहा, उन्होंने अपना जीवन पार्टी और विचारधारा को समर्पित किया।
जेटली जी के विचार प्रेरणादायक हैं, उनकी क्षमता, कौशल एवं उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा। pic.twitter.com/96WfGCeTUF
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली 9 अगस्त, 2019 से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. 24 अगस्त, 2019 को 67 साल की उम्र में अरुण जेटली ने एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर रखा गया, जहां तमाम दलों के नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए आए. 25 अगस्त, 2019 को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ जेटली का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें-ज्वालामुखी में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम हुआ कूल-कूल, लोगों ने ली राहत की सांस