शिमला: पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न हालातों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रदेश पुलिस को ऐहतियात बरतने को कहा गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलर्ट के बाद हिमाचल के बोर्डर एरिया में एहतियात बरतने के निर्देश जरूर दिए गए हैं, लेकिन प्रदेश में किसी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अमरनाथ यात्रा को फिल्हाल रोक दिया गया है. इसके अलावा सेना की संख्या भी बढ़ा दी गई है, लेकिन वहां भी हालात इतने खराब नहीं है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. केंद्र सरकार कश्मीर में लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.
सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और हिमाचल में किसी भी तरह से पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह न फैलाए और किसी भी आपातकालीन स्थिति की जानकारी पुलिस को दें.